Rinku Singh: एशिया कप 2025 की प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में जुटे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक और शानदार पारी खेली है। यूपी टी-20 लीग में मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए, जिससे उनका दावा और मजबूत हो गया है।
एशिया कप की प्लेइंग-11 के लिए रिंकू सिंह ने ठोका दावा! UPT20 में मेरठ मावेरिक्स के लिए खेली विस्फोटक पारी, VIDEO

Rinku Singh Played explosive innings 78* for Meerut Mavericks: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक बार फिर अपने विस्फोटक खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अपकमिंग एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल रिंकू ने शनिवार, 30 अगस्त को खेले गए उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2025 (UPT20 2025) मैच में शानदार बल्लेबाजी कर अपना दावा मजबूत किया।
बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। लेकिन इस बार वो उत्तर प्रदेश टी20 लीग में कई शानदार और विस्फोटक पारियां खेल रहे हैं।
रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपीटी20 2025 के 27वें मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्ला फिर गरजा। यह मैच काशी रुद्रस और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला गया। उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में नाबाद 78 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी यह शानदार पारी टीम को जीत दिलाने में अहम साबित हुई और मेरठ ने 136 रनों का लक्ष्य सिर्फ 15.4 ओवर में हासिल कर लिया।
𝙍𝙞𝙣𝙠𝙪’𝙨 𝙍𝙖𝙢𝙥𝙖𝙜𝙚 in Ekana tonight! 78* off 48.
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 30, 2025
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #KRvsMM pic.twitter.com/Xcl0xyvQbp
लगातार शानदार फॉर्म में हैं रिंकू सिंह
रिंकू सिंह (Rinku Singh) यूपीटी20 2025 में लगातार रन बना रहे हैं। 21 अगस्त को उन्होंने गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ 108 रनों (48 गेंदों) की यादगार पारी खेली। इसके अलावा, 27 अगस्त को लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ भी उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 57 रन बनाए। मौजूदा टूर्नामेंट में रिंकू अब तक 9 मैचों की 7 पारियों में 295 रन बना चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी शैली दर्शाती है कि वह एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
प्लेइंग-11 के लिए Rinku Singh की राह मुश्किल
हालांकि, रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए एशिया कप 2025 में प्लेइंग-11 में जगह बनाना आसान नहीं होगा। उनके साथ, शिवम दुबे और जितेश शर्मा भी टीम में नंबर-7 के दावेदार हैं। अगर टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग और जितेश शर्मा को विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर भेजता है, तो रिंकू के लिए जगह बनाना मुश्किल होगा। इसी तरह, अगर मैनेजमेंट अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प के लिए शिवम दुबे को तरजीह देता है, तो भी रिंकू को इंतजार करना पड़ सकता है।
Read More Here:
DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल