टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं रिंकू सिंह! एशिया कप से पहले आया बड़ा बयान, छोड़ देंगे टी20?

Rinku Singh: 27 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह को एशिया कप टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले वह यूपीटी20 लीग में खूब चौके-छक्के लगा रहे हैं।

iconPublished: 01 Sep 2025, 12:17 PM
iconUpdated: 01 Sep 2025, 12:23 PM

Rinku Singh on T20I Specialist Tag: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह इस समय यूपीटी20 लीग में कहर बरपा रहे हैं। वो एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। इन सबके बीच एक इंटरव्यू में दिया गया उनका एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने टी20 स्पेशलिस्ट का टैग छोड़कर भारत के लिए अन्य फॉर्मेट में खेलने की बात कही है।

बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) का मानना ​​है कि वह सिर्फ टी20 स्पेशलिस्ट के तौर पर देखे जाने से खुश नहीं हैं। उनका मानना ​​है कि उनमें हर फॉर्मेट में प्रदर्शन करने की क्षमता है और उनका सपना एक दिन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है।

टी20 स्पेशलिस्ट टैग से खुश नहीं रिंकू सिंह

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा, "फैंस को मेरे छक्के बहुत पसंद हैं और मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं, लेकिन मेरा रणजी औसत भी 55 से ऊपर है। मुझे रेड बॉल से क्रिकेट खेलना पसंद है। मैंने भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेले हैं और उनमें से एक में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए मुझे केवल टी20 खिलाड़ी कहना सही नहीं है। मैं हर फॉर्मट में खेलना चाहता हूं और मौके का इंतजार कर रहा हूं।"

Parv Singh bowled Rinku Singh in UPT20 Meerut Mavericks vs Lucknow Falcons

Rinku Singh के रेड और व्हाइट बॉल के आंकड़े

रिंकू सिंह ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 601 रन बनाए हैं। उन्होंने 33 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 42 की औसत से 546 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अब तक 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 3336 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 54.68 का है, जो दर्शाता है कि वो लगातार और बड़े स्तर पर रन बनाने में माहिर हैं।

Rinku Singh opens up on T20I Specialist Tag said wants to play test cricket for India

आईपीएल 2025 से एशिया कप तक

आईपीएल 2025 का सीजन रिंकू सिंह के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने यूपीटी20 2025 में शानदार वापसी की। वो टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ी रहे और अब वह उसी लय के साथ एशिया कप 2025 में उतरना चाहते हैं। यह टूर्नामेंट रिंकू के लिए खुद को साबित करने का एक बड़ा मौका हो सकता है।

Read More Here:

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News