एशिया कप 2025 से पहले रिंकू सिंह का बवाल, 15 बाउंड्री और 225 के स्ट्राइक से टीम को दिलाई जीत

Rinku Singh Century: रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले यूपी टी20 लीग में 15 बाउंड्री और 225 के स्ट्राइक रेट से शतकीय पारी खेली।

iconPublished: 21 Aug 2025, 11:54 PM
iconUpdated: 21 Aug 2025, 11:56 PM

Rinku Singh Century In UP T20 League 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बल्ले से आग उगली। उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP t20 League 2025) में मेरठ मावेरिक्स की कप्तानी कर रहे रिंकू ने 7 चौके और 8 छक्के यानी 15 बांउंड्री और 225 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 108* रनों की पारी खेली और टीम को एक तरफा जीत दिला दी।

रिंकू ने यह कमाल गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ लीग के 9वें मैच में किया। रिंकू ने अकेले दम पर टीम को 1.1 ओवर यानी 7 गेंद पहले जीत दिला दी। गौर करने वाली बात यह रही कि रिंकू ने यह पारी पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए खेली। बताते चलें कि रिंकू एशिया कप के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

Rinku Singh ने हार के मुंह से छीनी जीत

बता दें कि मेरठ मावेरिक्स के सामने 168 रनों का लक्ष्य था। रन चेज के लिए मैदान पर उतरी मेरठ की टीम ने 7.6 ओवर में सिर्फ 38 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। टीम के शुरुआती चार बल्लेबाज 15 रनों कां आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे।

इसके बाद रिंकू सिंह और साहब युवराज ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 130(65 गेंद) रनों की साझेदारी हार के मुंह से जीत छीन ली। जल्दी 4 विकेट गिर जाने के बाद मेरठ मावेरिक्स पर बुरी तरह से हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन रिंकू और युवराज ने टीम को जीत दिलाई। इस दौरान युवराज ने 22 गेंदों में 1 चौके की मदद से 22* रन बनाकर अहम योगदान दिया।

ऐसा रहा पूरे मैच का हाल

गौरतलब है कि मुकाबले में गौर गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए कप्तान ध्रुव जुरेल ने 38 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी मेरठ मावेरिक्स ने 18.5 ओवर में 168/4 रन बनाकर जीत अपने नाम की।

Read more: इजराइल करेगा गाजा की मदद! नॉर्वे फुटबॉल फेडरेशन की चाल से 'बेंजामिन नेतन्याहू' को लगेगा 440 वोल्ट का झटका

क्या है 'ब्रोंको टेस्ट'? भारतीय खिलाड़ियों करना होगा पास, कम होगी 'बेईमानी'; आसान भाषा में समझें

Follow Us Google News