Rinku Singh Fifty: रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे लेटेस्ट धमाका 29 दिसंबर को बड़ौदा की टीम के खिलाफ किया है। यूपी के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने 67 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे।
Rinku Singh: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह ने मचाई तबाही, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोक डाला दूसरा अर्द्धशतक
Table of Contents
Rinku Singh Fifty: विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह का लगातार कोहराम मचा रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में ये तीसरा मौका है जब रिंकू के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली है। बड़ी बात ये है कि उनके बल्ले से हुए इन तीनों धमाकों की टाइमिंग जबरदस्त है।
ये तीनों ही धमाके उन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में हुए अपने सिलेक्शन के बाद किए हैं। रिंकू सिंह ने T20 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट होने के बाद लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। तीन मैचों में रिंकू एक शतक और दो अर्धशतक जमा चुके हैं।
Rinku Singh का अर्द्धशतक
रिंकू सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे लेटेस्ट धमाका 29 दिसंबर को बड़ौदा की टीम के खिलाफ किया है। यूपी के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए उन्होंने 67 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल रहे। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक 53 गेंदों में पूरा किया।
- 67(48) in the 1st match.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2025
- 106*(60) in the 2nd match.
- 63(67) in the 3rd match.
CAPTAIN RINKU SINGH IN RIDICULOUS FORM IN VHT 🇮🇳 Great news for India in the T20I World Cup. pic.twitter.com/ravTne1M8U
🚨 Rinku Singh in Vijay Hazare trophy🚨
- 63(67), 106*(61) & 67(48).
Rinku Singh 50.5 Avg. in List A 🤯🔥Is Rinku Singh deserves his place in ODI ? pic.twitter.com/cUApb8rxHC
— VIKAS (@Vikas662005) December 29, 2025
Rinku Singh का लगातार तीसरा फिफ्टी+ स्कोर
रिंकू सिंह का टूर्नामेंट में ये लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर है। इससे पहले 26 दिसंबर को चंडीगढ़ के खिलाफ उन्होंने नाबाद 106 रन जड़े थे और उससे पहले 24 दिसंबर को हैदराबाद के खिलाफ 67 रन बनाए थे। बड़ौदा के खिलाफ उत्तर प्रदेश की शुरुआत कमाल की रही। अभिषेक गोस्वामी और आर्यन ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े।

आर्यन 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अभिषेक अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए। दो विकेट गिरने के बाद नंबर तीन पर उतरे ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला और उन्हें कप्तान रिंकू सिंह का अच्छा साथ मिला। रिंकू और जुरेल ने मिलकर 4 विकेट के लिए 131 रन जोड़े।
टीम इंडिया के लिए खुशखबरी
रिंकू ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रिंकू ने दो बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो तीन दफा बॉल को हवाई यात्रा पर भेजा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह का ये धमाकेदार प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो रही है।
Read More: 2026 में कब एक्शन में दिखेंगे विराट कोहली?
Rohit-Kohli नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा राउंड? श्रेयस अय्यर को भी लेकर आया बड़ा अपडेट