पहले टी20 मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी से रिंकू सिंह ने की धोनी की बराबरी, अब सिर्फ इस खिलाड़ी से रह गए पीछे

पहले टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर के तौर पर एमएस धोनी की बराबरी कर ली। उन्होंने ये यास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

iconPublished: 22 Jan 2026, 10:44 AM
iconUpdated: 22 Jan 2026, 10:53 AM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने दमदार अंदाज में किया। नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 48 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बना ली। इस जीत में जहां ओपनर अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी ने नींव रखी, वहीं आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने फिनिशर की भूमिका निभाकर मुकाबले पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी।

टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला सिर्फ एक जीत भर नहीं रहा, बल्कि कई मायनों में खास भी बन गया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी छोटी लेकिन बेहद असरदार पारी के दम पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बराबरी कर ली और एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अब सिर्फ हार्दिक पांड्या से पीछे रह गए हैं।

फिनिशर की भूमिका में चमके Rinku Singh

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह समझते हुए खेला। रिंकू ने सिर्फ 20 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और चार चौके शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। रिंकू ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह सीमित ओवरों में भारत के भरोसेमंद फिनिशर बन चुके हैं।

Rinku Singh hit some late runs after India lost a few wickets, India vs New Zealand, 1st T20I, Nagpur, January 21, 2026

20वें ओवर में छक्कों के मामले में धोनी की बराबरी

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस मुकाबले में पारी के आखिरी ओवर में आक्रामक रुख अपनाते हुए कुल 20 रन बटोरे, जिसमें दो छक्के भी शामिल थे। इसी के साथ रिंकू सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारतीय खिलाड़ी के तौर पर 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी की बराबरी पर पहुंच गए हैं। रिंकू सिंह ने अब तक 20वें ओवर में 38 गेंदों का सामना करते हुए 12 छक्के लगाए हैं, जबकि एमएस धोनी ने 132 गेंदों में 12 छक्के जड़े थे। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या सबसे आगे हैं, जिन्होंने 99 गेंदों में 15 छक्के लगाए हैं।

भारत के लिए T20I में 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के

हार्दिक पांड्या – 15 छक्के
Rinku Singh – 12 छक्के
एमएस धोनी – 12 छक्के
सूर्यकुमार यादव – 11 छक्के
दिनेश कार्तिक – 9 छक्के

Read More: Abhishek Sharma: शतक से चूके अभिषेक शर्मा, NZ के खिलाफ किया बड़ा कारनामा; एक झटके में चकनाचूर किया सूर्या-सॉल्ट का रिकॉर्ड

T20 WC 2026: बांग्लादेश पर चलेगा ICC का हंटर! दी 24 घंटे की मोहलत, अब ड्रामा किया तो वर्ल्ड कप से हो जाएगा पैकअप

खत्म नहीं हो रहीं भारत की मुश्किलें, कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप; टी20 वर्ल्ड कप में कैसे पार लगेगी टीम इंडिया की नैया?