T20 World Cup 2026: गिनती के दिन बचे लेकिन खत्म नहीं हो रहे गंभीर-अगरकर के एक्सपेरिमेंट; स्टार फिनिशर को किया ड्रॉप

Rinku Singh: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बुधवार, 3 दिसंबर को इंडियन स्क्वॉड की घोषणा हुई जिसमें टीम इंडिया के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 04 Dec 2025, 02:39 PM
iconUpdated: 04 Dec 2025, 02:51 PM

T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली 20 टीमें ने कमर कसकर तैयारी करना शुरु कर दिया हैलेकिन टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर का एक्सपेरिमेंट है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बुधवार, 3 दिसंबर को इंडियन स्क्वॉड की घोषणा हुई जिसमें टीम इंडिया के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह को शामिल नहीं किया गया। रिंकू को टीम से ड्रॉप किए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का माहौल तेज हो गया है।

Rinku Singh को किया ड्रॉप

रिंकू सिंह लंबे समय से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा रहे हैं। बतौर फिनिशर रिंकू ने कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है। हालांकि, इसके बावजूद अचानक से रिंकू को स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर का ये फैसला हर किसी की समझ से परे है।

Image

एशिया कप 2025 में रिंकू सिंह भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्हे ग्रुप राउंड के बाद सुपर-4 में बेंच पर रखा गया। फाइनल में चोटिल हार्दिक पंड्या की जगह मौका मिला और रिंकू ने सिर्फ एक गेंद का सामना किया। उसपर चौका मारकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई।

रिंकू सिंह की बैटिंग पोजिशन में भी लगातार हो रहा बदलाव

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें सिर्फ आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। बारिश की वजह से वह मुकाबला 5वें ओवर में ही बेनताजा घोषित कर दिया गया और रिंकू की बैटिंग ही नहीं आई। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद रिंकू सिंह का पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम भी छीन गया। वह मुख्य रूप से नंबर-5 पर बैटिंग करते थे।

Rinku Singh
Rinku Singh

गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सिर्फ दो बार ही उन्हें नंबर-5 पर मौका मिला। उन्होंने एक मैच में 53 जबकि दूसरे में 30 रन बनाए। पिछली 5 पारियों में भारत के लिए तीन बार वह नंबर-7 पर खेले हैं।

गौतम गंभीर ने किया टीम का बेड़ा गर्क

गौतम गंभीर की कमान संभालते ही टी20 टीम में सबसे पहले ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को चुना गया था। दोनों का प्रदर्शन भी कई सीरीज में धमाकेदार रहा। हालांकि, इसके बाद अचानक से एशिया कप में शुभमन गिल को अभिषेक का जोड़ीदार बना दिया जाता है।

Ajit Agarkar and Gautam Gambhir
Ajit Agarkar and Gautam Gambhir

टीम सिलेक्टर्स खुद में कंफ्यूज

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ गिल को टीम में रखा तो गया है, लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल है। गिल अगर शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाते हैं, तो ओपनिंग जोड़ी में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज घर में खेली जानी है, लेकिन फिर भी 15 सदस्यीय टीम में दो विकेटकीपर को रखा गया है। संजू सैमसन के साथ-साथ जितेश शर्मा को भी स्क्वॉड में रखा गया है। सिलेक्टर्स अपने आप में ही कंफ्यूज नजर आ रहे हैं कि उन्हें वर्ल्ड कप में संजू या फिर जितेश किसके साथ आगे जाना है?

Read More: ODI सीरीज के बाद कम नहीं होगा गेंदबाजों का सिरदर्द, विजय हजारे के बाद अब रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में भी करेंगे वापसी!

विराट कोहली ने लगाई शतकों की हैट्रिक, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

Yashasvi Jaiswal की एक चूक, टीम इंडिया के हार की बनी बड़ी वजह! लाइव मैच में युवा क्रिकेटर ने कर डाली ये भूल