14 छक्के 238 रन... नागपुर में अभिषेक शर्मा के बाद गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, टी20 वर्ल्ड कप से पहले किया धमाकेदार कमबैक!

Rinku Singh, IND vs NZ 1st T20: टीम इंडिया ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का अहम योगदान रहा। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। इस दौरान भारतीय पारी में कुल 14 छक्के जड़े गए।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 22 Jan 2026, 08:00 AM

Rinku Singh, IND vs NZ 1st T20: 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों का आमना-सामना नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम के इस फैसले को गलत साबित हुआ और बोर्ड पर एक बड़ा टोटल लगाया।

टीम इंडिया ने इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का अहम योगदान रहा। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए। इस दौरान भारतीय पारी में कुल 14 छक्के जड़े गए।

अभिषेक शर्मा का तूफान

मैच की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया को एक ऐसी शुरुआत दी जिसकी भारत को जरूरत थी। उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी पारी ने भारत को मजबूत आधार दिया और पावरप्ले में टीम ने 68 रन जोड़े। अभिषेक ने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वह भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। सूर्यकुमार यादव ने भी 22 गेंदों पर 32 रन बनाए। इनके अलाव हार्दिक पंड्या ने 25 रनों का योगदान दिया।

Abhishek Sharma
Abhishek Sharma

Rinku Singh का गरजा बल्ला

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रिंकू सिंह। रिंकू सिंह ने 20 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्होंने सातवें नंबर पर उतरकर ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके लिए ये पारी कई मायनों में खास रही, क्योंकि वह लगातार टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं लेकिन इस बार मौका मिलते ही उन्होंने पूरा फायदा उठाया।

Rinku Singh का कमबैक

टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह का ये धमाकेदार कमबैक टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की खबर है। रिंकू (Rinku Singh) टीम इंडिया के लिए टी20 में शानदार फिनिशर के तौर पर उभर रहे हैं। उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी ने भारत को 200 के पार पहुंचाया। रिंकू ने ये रन 220.00 की स्ट्राइक रेट से बनाए। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए टीम इंडिया का ये शानदार प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि भारतीय टीम इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Read More: Abhishek Sharma: शतक से चूके अभिषेक शर्मा, NZ के खिलाफ किया बड़ा कारनामा; एक झटके में चकनाचूर किया सूर्या-सॉल्ट का रिकॉर्ड

T20 WC 2026: बांग्लादेश पर चलेगा ICC का हंटर! दी 24 घंटे की मोहलत, अब ड्रामा किया तो वर्ल्ड कप से हो जाएगा पैकअप

खत्म नहीं हो रहीं भारत की मुश्किलें, कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप; टी20 वर्ल्ड कप में कैसे पार लगेगी टीम इंडिया की नैया?