Rinku Singh ने विजय हजारे ट्रॉफी में चंड़ीगढ के खिलाफ खेलते हुए महज 56 गेंदों पर शतक जड़ डाला। टी20 वर्ल्ड कप से पहले रिंकू सिंह की इस पारी ने उनकी टीम इंडिया में जगह लगभग पक्की कर दी है।
T20 World Cup से पहले गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, 56 गेंदों पर ठोक डाला तूफानी शतक; चंड़ीगढ़ को दिया पहाड़ सा टारगेट
Table of Contents
Rinku Singh Century: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले स्टार फिनिशर रिंकू सिंह ने अपनी घातक बल्लेबाजी से तहलका मचा रखा है। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रिंकू (Rinku Singh) ने वनडे क्रिकेट को टी20 के अंदाज में खेलते हुए एक विस्फोटक शतक जड़ा।
उनकी (Rinku Singh) इस पारी ने चयनकर्ताओं को यह भरोसा दिला दिया है कि वे आगामी वर्ल्ड कप मिशन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिंकू सिंह ने इस मैच में चंडीगढ़ के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने (Rinku Singh) मैदान के हर कोने में शॉट खेले और महज 60 गेंदों पर 106 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली।
Rinku Singh की आतिशी पारी
रिंकू की बल्लेबाजी का आलम यह था कि उन्होंने अपनी पारी में 11 शानदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी इस आक्रामक पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 367 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसे चेज कर पाना काफी मुश्किल होगा।
Need a 𝗽𝗼𝘄𝗲𝗿𝗳𝘂𝗹 finish? 📞 Rinku Singh 🔥 pic.twitter.com/xGUuBR67CX
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 26, 2025

टी20 वर्ल्ड कप से पहले Rinku Singh का शानदार प्रदर्शन
रिंकू सिंह का ये फॉर्म भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी राहत की खबर है। रिंकू न केवल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वॉड का हिस्सा हैं, बल्कि वे टीम के सबसे भरोसेमंद फिनिशर भी माने जा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर उन्होंने साबित कर दिया है कि वे दबाव की स्थिति में बड़े स्कोर बनाने और मैच का रुख पलटने में माहिर हैं। उनकी निरंतरता विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी है।
🚨 RINKU SINGH SMASHED HUNDRED FROM JUST 56 BALLS IN VHT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 26, 2025
- Rinku is proving the selectors right for the T20I World Cup selection. 🇮🇳 pic.twitter.com/0YMUGgiiZM
चंड़ीगढ के सामने बड़ी चुनौती
उत्तर प्रदेश की टीम इस समय टूर्नामेंट में शानदार लय में दिख रही है। रिंकू के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी योगदान दिया, लेकिन पूरी लाइमलाइट रिंकू की शतकीय पारी ने बटोरी। 367 रनों के इस विशाल लक्ष्य का पीछा करना चंडीगढ़ के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। रिंकू की यह पावर हिटिंग भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी रोमांचित कर रही है, क्योंकि वर्ल्ड कप अब ज्यादा दूर नहीं है।
Read More: कौन है देवेंद्र सिंह बोरा? जिसकी गेंद पर रोहित शर्मा हुए गोल्डन डक का शिकार, डेथ ओवर का है महारथी
धोनी की राह चला उनका चेला, दिखाई बिजली से भी तेज रफ्तार; पलक झपकाते विराट कोहली को किया स्टंप आउट
Rohit Sharma: शतक के बाद गोल्डन डक का शिकार बने रोहित शर्मा, फैंस के हाथ आई निराशा