Rinku Singh: एशिया कप में रिंकू सिंह बेंच ही गर्म करते रह जाएंगे, डायरेक्ट फाइनल में मौका मिलना असंभव

Rinku Singh Asia Cup 2025: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में अब तक सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आए हैं। फाइनल मैच में भी रिंकू का बेंच गर्म करना लगभग तय है।

iconPublished: 26 Sep 2025, 09:06 PM
iconUpdated: 26 Sep 2025, 09:12 PM

Rinku Singh Asia Cup 2025: रिंकू सिंह (Rinku Singh) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सिर्फ बेंच ही गर्म करते रह जाएंगे। टीम इंडिया फाइनल से पहले टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों के लिए मैदान पर उतर चुकी है। अब तक किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है।

कयास यही लगाए जा रहे हैं कि फाइनल तक पूरे टूर्नामेंट में रिंकू सिर्फ बेंच पर ही बैठे रह जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मैच खेल रही टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए, लेकिन फिर भी रिंकू को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकी।

दो मैचों में बदली भारत की प्लेइंग 11, रिंकू को जगह नहीं मिली

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से ओमान के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज के मैच में भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिला था। उस मुकाबले में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था, जिनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका मिला था।

Rinku Singh

अब श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मैच में भी टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए। यह बदलाव जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे के रूप में हुए, जिनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया।

रिंकू को डायरेक्ट फाइनल में जगह मिलना असंभव

देखिए, यह बात तो साफ है कि रिंकू को बेवजह डायरेक्ट फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। लिहाजा, रिंकू पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच ही गर्म करते रह जाएंगे।

Rinku Singh

फाइनल में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

फाइनल में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव उसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं, जिसके साथ उन्होंने टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले खेले हैं।

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Read more: IND vs PAK: शोएब अख्तर की बात पर एक्टर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, एशिया कप के बीच पोस्ट वायरल; देखकर हंस पड़ेंगे आप

IND vs PAK: पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को ICC ने दी सजा, सूर्यकुमार यादव पर भी एक्शन

Follow Us Google News