Rinku Singh Asia Cup 2025: भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह एशिया कप 2025 में अब तक सिर्फ बेंच गर्म करते नजर आए हैं। फाइनल मैच में भी रिंकू का बेंच गर्म करना लगभग तय है।
Rinku Singh: एशिया कप में रिंकू सिंह बेंच ही गर्म करते रह जाएंगे, डायरेक्ट फाइनल में मौका मिलना असंभव

Rinku Singh Asia Cup 2025: रिंकू सिंह (Rinku Singh) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सिर्फ बेंच ही गर्म करते रह जाएंगे। टीम इंडिया फाइनल से पहले टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों के लिए मैदान पर उतर चुकी है। अब तक किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है।
कयास यही लगाए जा रहे हैं कि फाइनल तक पूरे टूर्नामेंट में रिंकू सिर्फ बेंच पर ही बैठे रह जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का आखिरी मैच खेल रही टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए, लेकिन फिर भी रिंकू को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल सकी।
दो मैचों में बदली भारत की प्लेइंग 11, रिंकू को जगह नहीं मिली
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से ओमान के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज के मैच में भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिला था। उस मुकाबले में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था, जिनकी जगह हर्षित राणा और कुलदीप यादव को मौका मिला था।

अब श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मैच में भी टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए। यह बदलाव जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे के रूप में हुए, जिनकी जगह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया।
Team India already had a set opening pair of Abhishek Sharma and Sanju Samson where both of them were playing exceptionally well but BCCI Introduced Fraud Shubman Gill on the Top which killed the position of Opener Sanju and Finisher Rinku Singh 😡😡😡#INDvSL #INDvsSL #AsiaCup pic.twitter.com/aru8OSO921
— Satya (@iamsatyaaaaaaa) September 26, 2025
No Shivam Dube and Yet
— KKR Vibe (@KnightsVibe) September 26, 2025
"NO RINKU SINGH"🤨 pic.twitter.com/G8Lp8ZCgyv
The wait continues for Rinku Singh to feature in the Asia Cup playing XI. pic.twitter.com/xuGwGOirAd
— KKR Karavan (@KkrKaravan) September 26, 2025
Shivam Dube isn't playing today & rightly so...
— That BULLISH Guy! 😎 (@i_Prathit) September 26, 2025
Tilak Verma is hardly contributing...
And yet,
There's no space for RINKU SINGH in the XI, who's miles better than both of them. Disgusting!
What a waste of a phenomenal talent! @rinkusingh235#RinkuSingh #AsiaCup2025 #INDvSL pic.twitter.com/OqUj0qvVSx
No Shivam Dube and Yet
— KKRXTRA (@KKRXTRAOFFICIAl) September 26, 2025
"NO RINKU SINGH"🤨 pic.twitter.com/fIRb9zdIjl
Rinku Singh form being a regular in the Indian T20 side, when everyone was angry he didn’t get selected in the World Cup squad last year, now he can’t even make the XI in a dead rubber 🥲 #INDvSL
— Prantik (@Pran__07) September 26, 2025
रिंकू को डायरेक्ट फाइनल में जगह मिलना असंभव
देखिए, यह बात तो साफ है कि रिंकू को बेवजह डायरेक्ट फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। लिहाजा, रिंकू पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ बेंच ही गर्म करते रह जाएंगे।

फाइनल में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
फाइनल में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव उसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकते हैं, जिसके साथ उन्होंने टूर्नामेंट के ज्यादातर मुकाबले खेले हैं।
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
IND vs PAK: पाकिस्तान के हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान को ICC ने दी सजा, सूर्यकुमार यादव पर भी एक्शन