मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने यूपी टी20 लीग में में कानपुर सुपरस्टार के खिलाफ दो ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट चटका लिया।
पहली गेंद पर रिंकू सिंह ने बिखेरी गिल्लियां, बीच मैदान किया एग्रेसिव सेलिब्रेशन; फैंस ने एशिया कप से जोड़े तार

Table of Contents
Rinku Singh: आईपीएल 2025 में पांच गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह के लंबे शॉट्स खेलने की प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है लेकिन बीती रात रिंकू ने मैदान पर कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। रिंकू ने यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार के खिलाफ खेलते हुए गेंद से भी दम दिखाया।
मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू (Rinku Singh) ने यूपी टी20 लीग में में कानपुर सुपरस्टार के खिलाफ दो ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट चटका लिया। रिंकू सिंह ने आते ही आदर्श सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया और उसके बाद वो जिस अंदाज में सेलिब्रेशन कर रहे थे फैंस ने उसे एक नया ही एंगल दे दिया।

Rinku Singh का एग्रेसिव सेलिब्रेशन
आदर्श सिंह को क्लीन बोल्ड करने के बाद से रिंकू सिंह काफी एग्रेसिव अंदाज में सेलिब्रेशन करते नजर आए। रिंकू को पहले इस तरह से कभी भी सेलिब्रेट करते नहीं देखा गया। फैंस इस वीडियो को देखकर ऐसे कयास लगा रहे हैं कि एशिया कप में रिंकू को जगह न मिलने वाली खबर के कारण वो इतने गुस्से में हैं।
THE AGGRESSION OF RINKU SINGH. pic.twitter.com/qylyGgRssK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2025
एशिया कप 2025 से बाहर हो सकते हैं रिंकू?
हालांकि, एशिया कप 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का स्क्वॉड घोषित नहीं हुआ है पर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है रिंकू सिंह को एशिया कप स्क्वॉड से ड्रॉप किया जा सकता है। यूपी टी20 लीग में रिंकू सिंह ने विकेट चटकाकर अपनी ऑलराउंडर क्षमताओं का भी प्रदर्शन किया है पर देखना होगा कि क्या टीम सिलेक्टर्स रिंकू की इस क्षमता पर विचार करते हैं या वो एशिया कप के लिए उन्हें ड्रॉप करते हैं?
First win for captain Rinku Singh 💜 pic.twitter.com/1UALN0fFEk
— Ashish Shrivastava (@ashishayush1177) August 17, 2025
टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह का प्रदर्शन
रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 33 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42.00 की औसत से 546 रन बनाए हैं। वह 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके हैं। खास बात ये है कि वह 161.06 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जो टीम के लिए काफी अहम रहता है। इसके अलावा वह टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए भी एक ओवर फेंक चुके हैं। तब उन्होंने 1 ही ओवर में 2 विकेट चटकाए थे।
'बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए...' IND vs PAK मैच को लेकर भारतीय स्टार क्रिकेटर ने दिया चौंकाने वाला बयान