Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट के टी20 स्टार रिंकू सिंह रणजी ट्रॉफी में बल्ले से धमाल मचा कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने बुधवार, 19 नवंबर को तमिलनाडु के खिलाफ एलीट ग्रुप ए मैच में विस्फोटक पारी खेली।
Rinku Singh: टेस्ट क्रिकेट में रिंकू सिंह के बल्ले ने उगली आग, रणजी क्रिकेट में तमिलनाडु के खिलाफ खेल डाली धांसू पारी
Rinku Singh 176 Runs Against Tamil Nadu: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एलीट ग्रुप ए मुकाबले में भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने ऐसा प्रदर्शन किया, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा। तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए इस मैच में रिंकू ने 176 रन की दमदार पारी खेलकर न सिर्फ उत्तर प्रदेश को मुश्किल हालात से निकाला, बल्कि पहली पारी में बेहद कीमती बढ़त भी दिलाई।
आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024–25 के एलीट ग्रुप ए में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के बीच मैच 16 से 19 नवंबर तक कोयंबटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में खेला गया। ये मुकाबला किसी भी टीम के पक्ष में नहीं गया और मैच ड्रॉ हो गया।
दोहरा शतक की ओर थे Rinku Singh
बुधवार, 19 नवंबर की सुबह रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपने 98 रन के व्यक्तिगत स्कोर से आगे खेलने उतरे। उन्होंने बेहद धैर्य और खूबसूरती से अपना नौवां फर्स्ट क्लास शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को और बड़ा करते हुए 247 गेंदों पर 176 रन तक पहुंचाया। उनकी इस पारी में 17 चौके और 6 लंबे छक्के शामिल रहे, जो उनकी क्लीन हिटिंग का शानदार नमूना थे।

महत्वपूर्ण साझेदारियां और मैच का मोड़
शिवम शर्मा के साथ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 53 रन और कार्तिक यादव के साथ 59 रन की अहम साझेदारी की। इन पार्टनरशिप्स ने यूपी की पारी को स्थिरता दी और तमिलनाडु के गेंदबाजों का दबाव कम किया। उनकी पारी 143वें ओवर में पी. विद्युथ की गेंद पर समाप्त हुई, जब वे बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में सोनू यादव को कैच दे बैठे। उस समय यूपी को तमिलनाडु का स्कोर पार करने के लिए केवल 12 रन की जरूरत थी।
लोअर ऑर्डर ने दिलाई 5 रन की बढ़त
लोअर ऑर्डर ने यूपी को 5 रन की अहम बढ़त दिलाई। रिंकू सिंह (Rinku Singh) के आउट होने के बाद भी आकिब खान (14*) और कुणाल त्यागी (5) ने समझदारी से खेलते हुए टीम का स्कोर 460 तक पहुंचाया। पहली पारी में मिली यह 5 रन की बढ़त ड्रॉ की स्थिति में भी यूपी को तीन अंक दिलाएगी। तमिलनाडु की ओर से पी. विद्युथ ने 28 ओवर में 73 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि कप्तान आर. साई किशोर को 3 विकेट मिले, लेकिन वे रिंकू को नहीं रोक सके।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट