Shreyas Iyer: लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। इसके बाद उनके और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही हैं।
तो क्या हेड कोच गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर के बीच है चल रहा है तनाव? Asia Cup 2025 स्क्वॉड से बाहर होने की बड़ी वजह आई सामने!

Shreyas Iyer rift with Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जहां बीसीसीआई ने इसी क्रम में स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, वहीं शुभमन गिल बतौर उपकप्तान टीम में लौटे हैं।
हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, जिसे लेकर काफी चर्चा और विवाद हो रहा है। इसमें सबसे प्रमुख नाम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का है, जिन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद एशिया कप के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।
Shreyas Iyer को नहीं मिला मौका
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को कई सालों बाद फाइनल तक पहुंचाया था। उन्होंने बल्ले से भी शानदार रन बनाए और बाकी टूर्नामेंट में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे। इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।
गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर के बीच विवाद?
एशिया कप 2025 के स्क्वाड में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका नहीं मिला, तब फैंस ने यह दावा करना शुरू कर दिया कि शायद हेड कोच गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर के बीच मतभेद हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है।
श्रेयस अय्यर पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे, उस समय टीम के मेंटर गौतम गंभीर थे। इसके बाद अय्यर को टीम छोड़नी पड़ी थी। वहीं, जब से गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने हैं, तब से अच्छे प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को टीम में जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
View this post on Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में किया था कमाल
श्रेयस अय्यर हाल ही में शानदार फॉर्म में रहे हैं। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 17 मुकाबलों में 50.33 की औसत से 604 रन बनाए थे और वे इस सीजन में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। इससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जहां भारत के खिताबी सफर में वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने। उन्होंने 5 मुकाबलों में 243 रन बनाए थे।