अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक के परिवार में बड़ा विवाद सामने आया है, जहां उनके दादा रवि घई ने बेटे गौरव घई पर धोखाधड़ी और मासिक भत्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक पिता और दादा के बीच कलेश, पुलिस में पहुंचा मामला; जानें पूरी डिटेल

Saaniya Chandok Family: पूर्व क्रिकेटर और भगवन के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में सानिया चंडोक (Saaniya Chandok) से सगाई की थी। सानिया का ताल्लुक मुंबई के मशहूर कारोबारी घराने से है, जिनके दादा रवि घई हॉस्पिटैलिटी और फूड बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम रखते हैं। सगाई का कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया था, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही मौजूद थे।
लेकिन अब सानिया चंडोक (Saaniya Chandok) के परिवार में एक बड़ा विवाद सामने आया है। उनके पिता और दादा के बीच संपत्ति और बिजनेस को लेकर कलेश इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया। इस विवाद ने अब चर्चा का नया विषय बना दिया है, क्योंकि यह सीधे-सीधे मुंबई के बड़े बिजनेस हाउस से जुड़ा है।
Saaniya Chandok के पिता-पुत्र के बीच आरोप-प्रत्यारोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया चंडोक (Saaniya Chandok) के दादा रवि घई ने हाल ही में मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि उनके बेटे गौरव घई ने उनके सिग्नेचर का गलत इस्तेमाल कर धोखाधड़ी की और कैंसर के इलाज के दौरान उनका मासिक भत्ता भी बंद कर दिया। रवि घई का कहना है कि इलाज से लौटने के बाद, गौरव और उनकी पत्नी सुनीता ने उनसे कई कागजों पर साइन करवाए। बाद में उनके CFO ने खुलासा किया कि गौरव खुद को कंपनी का चेयरमैन घोषित कर बिजनेस का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले चुके हैं।

कौन हैं रवि घई और कितना बड़ा है उनका बिजनेस
रवि घई, ग्रेविस ग्रुप के मालिक और प्रमुख हैं, जो हॉस्पिटैलिटी और फूड सेक्टर में काम करता है। वे मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित इंटरकॉन्टिनेंटल होटल से जुड़े हुए हैं और द ब्रुकलिन क्रीमरी ब्रांड के भी मालिक हैं। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से होटल एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 1967 में अपने पिता का कारोबार संभाला और क्वालिटी आइसक्रीम व नटराज होटल (अब इंटरकॉन्टिनेंटल) की शुरुआत की। इसके अलावा वे सार्क देशों में बास्किन-रॉबिन्स फ्रेंचाइजी लाने वाले प्रमुख बिजनेसमैन माने जाते हैं।
पैसों का विवाद और संपत्ति की स्थिति
रवि घई का कहना है कि जनवरी 2025 से उन्हें कोई पैसा नहीं मिला, जबकि पूछने पर बेटे ने ‘थोड़ा इंतजार करो’ कहकर टाल दिया। अप्रैल तक भी जब रकम नहीं मिली, तब जाकर उन्हें असली हालात का पता चला। वहीं, अर्जुन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब ₹21 करोड़ (लगभग 3 मिलियन USD) है, जबकि रवि घई के पास होटलों, आइसक्रीम ब्रांड्स और अंतरराष्ट्रीय फ्रेंचाइजी के साथ करोड़ों की संपत्ति है, हालांकि उनकी सही नेटवर्थ का कोई आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है।
Read More Here:
कौन है ये खिलाड़ी? जिसका टैटू इंटरनेट पर हो रहा वायरल, फैंस को देखकर आ गई हैरी पॉटर की याद
रजनीकांत की सलाह पर SRH ने IPL 2025 में खरीदी टीम! काव्या मारन के पिता ने खोला बड़ा राज