Josh Inglis: ‘मैं उन्हें रिटेन करना चाहता था लेकिन…’ जोश इंगलिस को रिलीज करने पर रिक्की पोंटिंग ने बताई बड़ी वजह, जानकर रह जाएंगे हैरान

Josh Inglis: आईपीएल 2026 रिटेंशन में पंजाब किंग्स द्वारा जोश इंगलिस और ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने की बड़ी वजह सामने आई है।

iconPublished: 16 Nov 2025, 12:06 AM
iconUpdated: 16 Nov 2025, 12:32 AM

Why Punjab Kings released Josh Inglis: आईपीएल 2025 फाइनलिस्ट पंजाब किंग्स ने मिनी ऑक्शन से पहले बड़ा फैसला लेते हुए पांच खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। लेकिन इन सभी में सबसे चौंकाने वाला नाम रहा स्टार विकेटकीपर-बैटर जोश इंगलिस (Josh Inglis) का। पिछले सीजन में पंजाब के लिए इंगलिस ने शानदार प्रदर्शन किया था 11 मैचों में 278 रन, 162.57 की स्ट्राइक रेट और 73 का बेस्ट स्कोर।

खासतौर पर सीजन के दूसरे हाफ में वे पंजाब की रीढ़ साबित हुए थे। ऐसे में उनका रिलीज होना फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था। दूसरी ओर, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मैक्सवेल का पिछला सीजन बेहद खराब रहा, जहां वे चोट से भी जूझते रहे।

Josh Inglis को रिलीज करने की असली वजह क्या है?

रिक्की पोंटिंग ने साफ किया कि इंगलिस (Josh Inglis) को रिलीज करने का फैसला प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि उनकी उपलब्धता की वजह से लिया गया। उन्होंने बताया कि इंगलिस अगले सीजन के अधिकांश समय उपलब्ध नहीं होंगे, और यही बड़ा कारण बना कि पंजाब उन्हें रिटेन नहीं कर सका।

Josh Inglis, an Australian cricketer in Punjab Kings uniform, stands in a batting stance on a cricket field during an IPL match, wearing a gold helmet, red jersey with sponsor logos, gold leg guards, white gloves, and holding a bat near the stumps with a blurred stadium crowd in the background.

पोंटिंग ने कहा “जोश (Josh Inglis) एक शानदार खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें रिटेन करना चाहता था, लेकिन वे इस साल टूर्नामेंट के ज्यादातर हिस्से के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले थे। ऐसे में उन्हें रिटेन करना लगभग नामुमकिन था।” पोंटिंग के इस बयान से साफ हो गया कि यह फैसला मजबूरी का था, न कि रणनीति का हिस्सा।

ग्लेन मैक्सवेल को क्यों छोड़ा पंजाब?

ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन में बिल्कुल रंग में नहीं दिखे। चोट के कारण बीच सीजन में बाहर होने से पहले उन्होंने सिर्फ 7 मैच खेले और 6 पारियों में सिर्फ 48 रन बनाए, वह भी लगातार चार इनिंग में सिंगल डिजिट स्कोर। गेंद से जरूर उन्होंने 4 विकेट लिए, लेकिन वह टीम को मैच जिताने वाली छाप नहीं छोड़ सके।

He's been a little casual…'; Glenn Maxwell sent 'wake up' call by ex-CSK star ahead of RCB vs PBKS clash in IPL 2025 | Mint

रिक्की पोंटिंग ने कहा “मैक्सवेल एक अद्भुत खिलाड़ी हैं और वे खेल को बदलने की क्षमता रखते हैं। लेकिन पिछले साल हम उनसे सर्वश्रेष्ठ नहीं निकाल पाए।” उन्होंने आगे कहा “इस सीजन को देखते हुए हमें नहीं लगा कि वे हमारी स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे, इसलिए उन्हें रिलीज करना सही निर्णय लगा।”

Read more: 'फ्रेंचाइजी के लिए अपना सब कुछ दिया...' राजस्थान का साथ छोड़ने के बाद भावुक हुए संजू सैमसन, इमोशनल पोस्ट वायरल

IPL 2026 Trade: नितीश राणा से लेकर अर्जुन तेंदुलकर तक, ये 4 खिलाड़ी भी हुए ट्रेड; जानें किस टीम से कौन जुड़ा?