Women's World Cup 2025: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में एक बार फिर अपनी फिनिशिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया।
IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड
Richa Ghosh's Record innings in IND vs SA Final: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया। मैच के आखिरी ओवरों में उन्होंने फिनिशर की अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने सिर्फ 24 गेंदों में तेज 34 रन बनाए। उनकी ये पारी उस समय आई जब टीम को रन तेजी से जोड़ने की जरूरत थी। उन्होंने बड़े शॉट लगाए और स्ट्राइक रोटेट करके भारत को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
ऋचा घोष ने दी भारतीय बल्लेबाजी को गति
भारत की पारी के दौरान जब 44वां ओवर शुरू हुआ, तब ऋचा घोष (Richa Ghosh) बल्लेबाजी करने उतरीं। उस समय मैच की स्थिति बेहद नाजुक थी और भारत को आखिरी ओवरों में गति बढ़ाने की जरूरत थी। ऋचा ने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर नदीन डी क्लर्क को शानदार छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने 45वें, 46वें और 47वें ओवर में लगातार बाउंड्री लगाते हुए रनगति को तेजी से आगे बढ़ाया।
ऋचा घोष (Richa Ghosh) जब पवेलियन लौटीं, तब भारत का स्कोर 292/6 था। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। रिचा ने कुल 35 गेंदों के समय में टीम के लिए 47 रन जोड़े, जो मैच के दबाव वाले मौकों पर उनकी समझदारी और आत्मविश्वास का बड़ा प्रमाण है।
Richa Ghosh बनाए कई रिकॉर्ड
- पहला रिकॉर्ड:
ऋचा घोष एक विमेंस वनडे वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के (12) लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड डींड्रा डॉटिन (2013) और लिजेल ली (2017) के नाम था, लेकिन ऋचा ने फाइनल में अपने दो छक्कों के साथ इसे पार कर लिया। - दूसरा रिकॉर्ड:
पूरे टूर्नामेंट में 41 से 50 ओवर (डेथ ओवर्स) के बीच सबसे अधिक रन (185) बनाने वाली खिलाड़ी भी ऋचा घोष ही बनीं। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 165.17 रहा, जो किसी भी प्रमुख खिलाड़ी के मुकाबले काफी ऊंचा है।
Read More Here:
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर