34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ ऋचा घोष बनीं दुनिया की नंबर-1 महिला विकेटकीपर, किया ये कमाल

Richa Ghosh: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रच दिया। ये मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया था।

iconPublished: 10 Oct 2025, 10:25 AM
iconUpdated: 10 Oct 2025, 10:26 AM

Richa Ghosh Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इतिहास रच दिया। ‘लेडी धोनी’ के नाम से मशहूर ऋचा ने नंबर 8 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें कि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। ये मैच 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की।

ऋचा ने संभाली पारी

भारत की टीम जब 102 रन पर छह विकेट खो चुकी थी, तब ऐसा लग रहा था कि स्कोर 150 के पार भी नहीं जाएगा। लेकिन मैदान पर आते ही ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। उन्हें देखकर दर्शकों को पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई, जिन्हें फिनिशर के तौर पर जाना जाता है। ऋचा ने पहले अमनजोत कौर (13) के साथ 51 रनों की साझेदारी की और फिर स्नेह राणा (33) के साथ 88 रन जोड़कर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 251 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

ऋचा घोष की विस्फोटक पारी

ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रनों का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने आखिरी 24 गेंदों पर 44 रन बनाए। हालांकि, आखिरी ओवर में आउट होने के कारण वह शतक से सिर्फ छह रन से चूक गईं। ऋचा घोष ने 77 गेंदों में 122.08 के स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए।

Richa Ghosh ने तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड

  • 94 रन: ऋचा घोष (भारत) बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापट्टनम, 2025 वर्ल्ड कप
  • 84* रन: नादिन डी क्लर्क (साउथ अफ्रीका) बनाम भारत, विशाखापट्टनम, 2025 वर्ल्ड कप
  • 74 रन: क्लोए ट्रायन (साउथ अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2025
  • 69 रन: फातिमा सना (पाकिस्तान) बनाम साउथ अफ्रीका, कराची, 2023

Read More Here:

कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल