Richa Ghosh: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रच दिया। ये मैच विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया था।
34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ ऋचा घोष बनीं दुनिया की नंबर-1 महिला विकेटकीपर, किया ये कमाल

Richa Ghosh Record: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने गुरुवार, 9 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इतिहास रच दिया। ‘लेडी धोनी’ के नाम से मशहूर ऋचा ने नंबर 8 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया। ये मैच 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इस रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर जीत अपने नाम की।
ऋचा ने संभाली पारी
भारत की टीम जब 102 रन पर छह विकेट खो चुकी थी, तब ऐसा लग रहा था कि स्कोर 150 के पार भी नहीं जाएगा। लेकिन मैदान पर आते ही ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। उन्हें देखकर दर्शकों को पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद आ गई, जिन्हें फिनिशर के तौर पर जाना जाता है। ऋचा ने पहले अमनजोत कौर (13) के साथ 51 रनों की साझेदारी की और फिर स्नेह राणा (33) के साथ 88 रन जोड़कर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 251 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
𝗜𝗻𝗻𝗶𝗻𝗴𝘀 𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸!#TeamIndia posted 2⃣5⃣1⃣ on the board!
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 9, 2025
A powerpacked 9⃣4⃣ from Richa Ghosh 👊
Handy 30s from Pratika Rawal & Sneh Rana 👌
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/G5LkyPuC6v#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA pic.twitter.com/bcTdqsfVAV
ऋचा घोष की विस्फोटक पारी
ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 53 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर रनों का सिलसिला जारी रखा। उन्होंने आखिरी 24 गेंदों पर 44 रन बनाए। हालांकि, आखिरी ओवर में आउट होने के कारण वह शतक से सिर्फ छह रन से चूक गईं। ऋचा घोष ने 77 गेंदों में 122.08 के स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए।
Richa Ghosh ने तोड़ा 34 साल पुराना रिकॉर्ड
- 94 रन: ऋचा घोष (भारत) बनाम साउथ अफ्रीका, विशाखापट्टनम, 2025 वर्ल्ड कप
- 84* रन: नादिन डी क्लर्क (साउथ अफ्रीका) बनाम भारत, विशाखापट्टनम, 2025 वर्ल्ड कप
- 74 रन: क्लोए ट्रायन (साउथ अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2025
- 69 रन: फातिमा सना (पाकिस्तान) बनाम साउथ अफ्रीका, कराची, 2023
Read More Here:
कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल