वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष को वेस्ट बंगाल पुलिस में DSP नियुक्त किया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईडन गार्डन्स में आयोजित समारोह में उन्हें सम्मानित किया।
Richa Ghosh: भारतीय महिला टीम में और खिलाड़ी बनी DSP, वर्ल्ड कप जीतने के बाद मिला बड़ा इनाम
Richa Ghosh appointed as DSP: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष को वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बाद वेस्ट बंगाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद उन्हें डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) पद पर नियुक्त किया। यह सम्मान उन्हें शनिवार, 8 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित एक सम्मान समारोह में दिया गया, जिसकी मेजबानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने की।
सिर्फ यही नहीं, राज्य सरकार ने ऋचा को “बंगा भूषण” अवॉर्ड से भी सम्मानित किया। वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी 34 रनों की पारी की याद में CAB ने उन्हें गोल्डन बैट और बॉल, साथ ही 34 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें एक सोने की चेन भी भेंट की।
Richa Ghosh: सम्मान समारोह में जमकर हुई तारीफ
सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की बेटियों ने हमेशा देश का नाम रोशन किया है और ऋचा घोष ने महिला क्रिकेट में वह सपना पूरा किया है, जिसका इंतजार लंबे समय से था। उन्होंने कहा, “झूलन गोस्वामी और उनकी पीढ़ी ने नींव रखी, और ऋचा घोष व उनकी टीम ने वह सपना साकार किया। मेरी तरफ से पूरी टीम, कोचिंग स्टाफ और सभी खिलाड़ियों के परिवारों को बधाई।”
ममता ने आगे कहा, “ऋचा ने अपनी यात्रा की बस शुरुआत की है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारी बेटियां आगे भी विश्व स्तर पर सफलता हासिल करेंगी, चाहे वह क्रिकेट हो, फुटबॉल या तीरंदाजी। लेकिन मैं चाहती हूं कि उन पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव न डाला जाए।”
वर्ल्ड कप में छाई रहीं Richa Ghosh
22 वर्षीय ऋचा घोष (Richa Ghosh) भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम का अहम हिस्सा रहीं। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैचों में 235 रन बनाए, औसत रहा 39.16 और स्ट्राइक रेट 133.52 का। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में उन्होंने धमाकेदार 94 रन बनाए थे और फिर फाइनल में 34 रनों की अहम पारी खेलकर टीम इंडिया को पहली बार महिला वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बंगाल क्रिकेट का गर्व बनीं ऋचा, अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा
ऋचा घोष (Richa Ghosh) अब बंगाल की उन खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने न सिर्फ खेल में बल्कि समाज में भी मिसाल कायम की है। झूलन गोस्वामी के बाद अब ऋचा का नाम बंगाल क्रिकेट की अगली पहचान बन चुका है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगी।
Read more: रॉयल चैंप्स ने शाकिब अल हसन को सौंपी कमान, अबू धाबी टी10 लीग 2025 में धमाकेदार आगाज को तैयार