वर्ल्ड कप मैच में ऋचा घोष ने की ऋषभ पंत वाली एक्टिंग, लेकिन फिर भी हार गई टीम इंडिया; मोमेंट वायरल

Richa Ghosh Acting Like Rishabh Pant: भारत की महिला टीम की स्टार बल्लेबाज ऋचा घोष ने वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत जैसी एक्टिंग करनी चाही, लेकिन वो पूरी तरह से असफल रहीं।

iconPublished: 10 Oct 2025, 11:26 AM
iconUpdated: 10 Oct 2025, 11:28 AM

Richa Ghosh Acting Like Rishabh Pant: इन दिनों खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया। मुकाबले में अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत अपने खाते में डाली। वहीं मुकाबले की समाप्ति से पहले टीम इंडिया की बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) फील्डिंग में ऋषभ पंत वाली एक्टिंग करती दिखीं।

बता दें कि पंत ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रैम्प की एक्टिंग करके टीम को जीत दिलाने में मदद की थी। पंत ने अफ्रीका का मोमेंट ब्रेक किया था, जिससे मेन इन ब्लू का बहुत मदद मिली थी।

Richa Ghosh ने भी की पंत की नकल, लेकिन असफल रहीं

महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में रन चेज के लिए मैदान पर मौजूद अफ्रीका को जीत के लिए 21 गेंदों में 24 रनों की दरकार थी। इसी दौरान ऋचा को क्रैम्प आया और वो मैदान पर लेट गईं। ऋचा के लिए फिजियो भी मैदान पर आईं। ऋचा ने भी अफ्रीका का मोमेंटम ब्रेक करना चाहा, लेकिन वो उसमें सफल नहीं हुईं।

Richa Ghosh acting like Rishabh pant

ऋषभ पंत हुए थे कामयाब

टी20 विश्व कप के फाइनल में जब दक्षिण अफ्रीका की टीम को 4 ओवर यानी 24 गेंदों में 26 रनों की दरकार थी उस वक्त पंत ने क्रैप्म का बहाना करके मैच को रोका और अफ्रीका का मोमेंटम ब्रेक करना चाहा। पंत अपने मकसद में कामयाब रहे। इसके बाद अफ्रीका ने खिताबी मुकाबला गंवा दिया था।

Rishabh pant

महिला टीम ने गंवाया जीता हुआ मैच (Richa Ghosh)

गौरतलब है कि भारत की महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप का जीता हुआ मुकाबला गंवा दिया था। अफ्रीका के सामने 252 रनों का लक्ष्य था। अफ्रीका ने 7 गेंद रहते ही जीत दर्ज कर ली थी। लेकिन एक वक्त पर अफ्रीका ने सिर्फ 81 रन पर 5 विकेट गंवा दिया था।

Read more: 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ ऋचा घोष बनीं दुनिया की नंबर-1 महिला विकेटकीपर, किया ये कमाल

IND vs WI 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में टॉस के वक्त हुआ कुछ ऐसा, कोच गंभीर और बुमराह नहीं रोक पाए हंसी; क्या है पूरा मामला?

IND vs SA: वर्ल्ड कप में भारत की पहली हार, दक्षिण अफ्रीका ने हारा हुआ मैच जीतकर तोड़ा टीम ब्लू का विजयी रथ; डी क्लर्क की पारी ने पलटी बाजी