IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन का एक दृश्य चर्चा का विषय बन गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। यह वाकया उस समय हुआ जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बल्लेबाजी कर रहे थे।
LIVE मैच में रविंद्र जडेजा ने फैन के उतरवाए कपड़े, ओवल टेस्ट में सरेआम हुआ ड्रामा; VIDEO

Red T-shirt spectator distracted Ravindra Jadeja: ओवल टेस्ट के दौरान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का मजाकिया अंदाज देखने को मिला जब उन्होंने मैच के बीच में एक दर्शक से टी-शर्ट बदलने को कहा। बाद में उस दर्शक ने भी अपनी टी-शर्ट बदल ली। जिसके बाद स्टेडियम में हंसी-मजाक का माहौल बन गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक टीम इंडिया ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। टीम इंडिया हर हाल में पांचवां टेस्ट मैच जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करना चाहेगी।
Ravindra Jadeja के लिए फैन ने बदली टी-शर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक दर्शक की लाल टी-शर्ट बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की आंखों में खटक गई। यह दर्शक गेंदबाज के पीछे वाली स्टैंड में बैठा था, जिससे जडेजा को आती हुई गेंद देखने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मैदान पर मौजूद अंपायर को इसकी जानकारी दी।
Red shirt, but total green flag 💚#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/gkV3t21x6K
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 2, 2025
इसके बाद, अंपायर और सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उस दर्शक से संपर्क किया। दिलचस्प बात यह थी कि बिना किसी बहस के उस दर्शक ने स्टेडियम में बैठे-बैठे ही अपनी लाल टी-शर्ट के ऊपर ग्रे रंग की टी-शर्ट पहन ली। यह नजारा देखकर दर्शकों ने तालियों से उसका स्वागत किया। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी इस दर्शक को थम्स-अप दिखाकर धन्यवाद दिया। यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन की हाईलाइट्स
मैच की बात करें तो भारत ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। यशस्वी जायसवाल ने 118 रन बनाए, जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप ने 66 रनों की शानदार पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने भी शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक जड़ा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाए और 373 रनों की बढ़त हासिल की।

जवाब में इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने यॉर्कर पर जैक क्रॉली को बोल्ड कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 50/1 था और इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 324 रनों की जरूरत है।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE