विराट कोहली-रोहित शर्मा के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर लटकी तलवार, क्या है बड़ी वजह?

ODI World Cup 2027: वर्ल्ड कप 2027 आने में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए बेस्ट टीम बनाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। जिसके चलते विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने की संभावनाएं अधर में लटकी हुई हैं।

iconPublished: 06 Aug 2025, 03:26 PM
iconUpdated: 06 Aug 2025, 03:30 PM

Virat Kohli and Rohit Sharma World Cup 2027: फिलहाल टीम इंडिया ओवल टेस्ट जीतकर और इंग्लैंड दौरा ड्रॉ कराकर भारत लौट रही थी, लेकिन उससे पहले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा सुर्खियों में आ गए। ये सुर्खियां के वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) को लेकर आने लगीं कि इन दोनों दिग्गजों को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका शायद न मिले। लेकिन ऐसी चर्चाएं क्यों हो रही हैं? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह।

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 और विराट कोहली ने 12 मई 2025 को संन्यास की घोषणा की थी। लेकिन दोनों वनडे मैचों के लिए पूरी तरह से उपलब्ध हैं।

World Cup 2027 क्यों नहीं खेल सकते हैं कोहली-रोहित?

दरअसल यह मामला दोनों की उम्र से जुड़ा है। इस खबर को लिखे जाने तक विराट कोहली 36 साल के हैं, जबकि रोहित शर्मा 38 साल के हैं। ऐसे में साल 2027 तक रोहित 40 साल के और कोहली भी लगभग 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में जहां टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों की ओर देख रहा है, वहीं इसी के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) से बाहर रखने की बात हो रही है।

Reason Why Virat Kohli and Rohit Sharma will not be able to play ODI World Cup 2027

यह मामला सिर्फ उम्र से ही नहीं, बल्कि फॉर्म से भी जुड़ा है। विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे मैच ही खेलेंगे। जिससे उनकी फॉर्म पर असर पड़ सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान टीम इंडिया वनडे मैचों से ज्यादा टेस्ट और टी20 मैच खेलेगी। इसी वजह से दोनों दिग्गजों को वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) से बाहर रखने की चर्चा तेज हो गई है।

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 302 मैच खेले हैं। इन 302 मैचों में उन्होंने 57.88 के औसत और 93.34 के स्ट्राइक रेट से 14181 रन बनाए हैं। इसमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं।

वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़े

रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे मैच खेले हैं। इन 273 मैचों में उन्होंने 48.76 के औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11168 रन बनाए हैं। इसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं।

Read More Here:

इंग्लैंड से स्वदेश लौटे DSP Siraj, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने वालों की लगी लाइन; VIDEO में मियां भाई ने जीता दिल

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा ड्रॉ, WCT 2025-27 की अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज कब और कहां खेलेगा भारत?

इंग्लैंड दौरे से लौटे हेड कोच गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर किया 'यंग गंस' का गुणगान, कह डाली बड़ी बात

ओवल टेस्ट में जीत के बाद क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज से क्या सीखा; इसका भी किया खुलासा

Follow Us Google News