विराट कोहली के रिटायरमेंट पर वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों का रिएक्शन, डिविलियर्स से लेकर जयसूर्या ने कैसे किया सलाम

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को अपने टेस्ट करियर से संन्यास का फैसला किया। कोहली के संन्यास पर वर्ल्ड किकेट के कई दिग्गजों का रिएक्शन सामने आया है।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 12 May 2025, 02:46 PM

Reaction of legends on Virat Kohli's retirement: वर्ल्ड क्रिकेट सोमवार को तब हैरान रह गया जब भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारतीय क्रिकेट के लिए पिछले करीब डेढ़ दशक से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े बल्लेबाज के रूप में साबित होने वाले विराट कोहली ने अचानक ही अपने टेस्ट करियर को यही पर रोकने का फैसला किया। उनके इस फैसले के बाद पूरा वर्ल्ड क्रिकेट हैरान रह गया है।

Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास को लेकर कई दिनों से अटकलों का बाजार गरम था। आखिर में सोमवार को उन्होंने इस पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी और संन्यास का ऐलान कर दिया। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा कि,

“टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मैंने बैगी ब्लू जर्सी 14 साल पहले पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे इस तरह के सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है। परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं। जब मैं इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।' उन्होंने आगे अपनी टेस्ट कैप नंबर '269' लिखा और लिखा 'साइनिंग ऑफ'।“

Also Read- 3 खिलाड़ी जो विराट कोहली के टेस्ट में रिटायरमेंट के बाद ले सकते हैं उनकी जगह

विराट कोहली के संन्यास पर दिग्गजों का रिएक्शन

मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक्स पर लिखा कि, "मैं विराट कोहली को खचाखच भरे स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट से बाहर होते देखना चाहता था। लेकिन चूंकि ऐसा नहीं होना था, इसलिए हम जहां भी हों, उनका सम्मान करें। उन्होंने टी20 क्रिकेट से जुड़ी पीढ़ी को बताया कि टेस्ट क्रिकेट शानदार और प्रेरणादायक है। और इसके लिए खेल उनका बहुत बड़ा ऋणी है।"

विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास को लेकर कई दिग्गजों ने अपनी राय व्यक्त की है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कोहली के खास दोस्त रहे एबी डिविलियर्स ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मेरे बिस्कॉटी विराट कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई! आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। सच्चे लीजेंड!"

इसके बाद श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने कोहली (Virat Kohli) को लेकर लिखा, "टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर आपको ढेरों शुभकामनाएं। विराट कोहली जबकि पूरी दुनिया आपकी क्रिकेट प्रतिभा और रिकॉर्ड का जश्न मना रही है, मैं सबसे ज्यादा आपकी फिटनेस के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और पर्दे के पीछे आपके द्वारा किए गए त्याग की प्रशंसा करता हूं।"

वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा, "कोहली की टेस्ट विरासत को आंकड़े परिभाषित नहीं करेंगे। वे इस प्रारूप में/के लिए उनके द्वारा किए गए काम का एक छोटा सा अंश मात्र हैं। विराट, आपने एक पूरी पीढ़ी को फिर से टेस्ट क्रिकेट से प्यार करने पर मजबूर कर दिया। आपके योगदान के लिए धन्यवाद। आपकी अनुपस्थिति में टेस्ट क्रिकेट और भी खराब हो जाएगा"

Follow Us Google News