RCB New Head Coach: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में अगले सीजन से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला। टीम ने हेड कोच के रूप में बदलाव कर दिया है।
RCB में हुआ बड़ा बदलाव, अगले सीजन से पहले इस दिग्गज की टीम में हुई एंट्री; जानें पूरा माजरा
RCB New Head Coach: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की महिला टीम में वीमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन (WPL 2026) से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, फ्रेंचाइजी की तरफ से नए हेड कोच का एलान कर दिया गया। महिला टीम के लिए मालोलन रंगराजन को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिन्होंने बीते 6 सालों में कोचिंग स्टाफ में रहकर अलग-अलग किरदार अदा किए।
फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट साझा करते हुए हेड कोच के रूप में हुए बदलाव को लेकर जानकारी दी। इसके अलावा टीम की बॉलिंग कोच के रूप में भी बदलाव देखने को मिला है। अब इंग्लैंड की पूर्व तेज गेंदबाज अन्या श्रब्सोल को यह जिम्मेदारी दी गई है।
हेड कोच में क्यों हुआ बदलाव? (RCB)
अब सवाल तो यह भी उठ रहा है कि आखिर क्यों टीम के हेड कोच को बदला गया? तो आपको बता दें कि पिछले कोच ल्यूक विलियम्स इस सीजन फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ल्यूक विलियम्स ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ काम करेंगे।
View this post on Instagram
कौन हैं मालोलन रंगराजन? (RCB)
एक सवाल यह भी उठ रहा है कि आखिर मालोलन रंगराजन कौन हैं? क्या इन्होंने कभी टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है? मालोलन रंगराजन चेन्नई से आते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तो कभी क्रिकेट नहीं खेला। हालांकि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है।

मालोलन रंगराजन का करियर (RCB)
गौरतलब है कि मालोलन रंगराजन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 47 फर्स्ट क्लास, 10 लिस्ट-ए और 2 टी20 मुकाबले खेले। बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेलने वाले मालोलन ने फर्स्ट क्लास की 73 पारियों में 136 विकेट चटकाए और 56 पारियों में बैटिंग करते हुए 28.14 की औसत से 1379 रन स्कोर किए, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे।
इसके अलावा लिस्ट-ए की 10 पारियों में उन्होंने 10 विकेट चटकाए और 6 पारियों में बैटिंग करते हुए 123 रन स्कोर किए, जिसमें एक फिफ्टी शामिल रही। बाकी टी20 की 2 पारियों में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया, लेकिन बल्लेबाजी करते हुए 28 विकेट चटकाए।
Read more: Hardik Pandya: मैदान पर वापसी को तैयार हार्दिक पांड्या, जिम-नेट्स में जमकर बहाया पसीना, VIDEO वायरल