WPL 2026 में आरसीबी की बादशाहत बरकरार, गुजरात जायंट्स को हराकर लगातार तीसरी जीत की दर्ज

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी बादशाहत जारी रखते हुए गुजरात जायंट्स को 32 रनों से मात दी है।

iconPublished: 16 Jan 2026, 11:18 PM
iconUpdated: 16 Jan 2026, 11:57 PM

WPL 2026 Match 09 Report: महिला प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया, जहां शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा। गुजरात जायंट्स को इस मुकाबले में हराकर आरसीबी ने लगातार तीसरी जीत अपने नाम की।

मैच में आरसीबी का प्रदर्शन हर विभाग में दमदार रहा, जिसके चलते टीम ने यह मुकाबला आसानी से 32 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है और WPL 2026 में उसकी बादशाहत कायम है।

WPL 2026: आरसीबी ने बनाए 182 रन

इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शुरुआती ओवरों में उनका फैसला सही साबित होता नजर आया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने महज 43 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद वह दबाव में आ गई थी।

Richa Ghosh and Radha Yadav added 105 off 66 balls for the fifth wicket, Gujarat Giants vs Royal Challengers Bengaluru, WPL, Navi Mumbai, January 16, 2026

इसके बाद ऋचा घोष और राधा यादव ने पारी को संभालते हुए शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 105 रनों की अहम पार्टनरशिप हुई। राधा यादव ने 46 गेंदों पर 66 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि ऋचा घोष ने सिर्फ 28 गेंदों में 44 रन बनाए। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने निर्धारित ओवरों में 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

WPL 2026: रन चेज में लड़खड़ाई गुजरात जायंट्स

आरसीबी द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात जायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे बल्लेबाजी क्रम पर दबाव लगातार बढ़ता चला गया। गुजरात की ओर से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर लंबी पारी नहीं खेल सका।

Kashvee Gautam struck some blows from No. 7, Gujarat Giants vs Royal Challengers Bengaluru, WPL, Navi Mumbai, January 16, 2026

लगातार गिरते विकेटों के चलते गुजरात जायंट्स की पूरी टीम 150 रन पर ही ऑलआउट हो गई और उसे यह मुकाबला 32 रनों से गंवाना पड़ा। आरसीबी की सधी हुई गेंदबाजी और फील्डिंग ने जीत में अहम भूमिका निभाई।