RCB vs RR Match Prediction: बेंगलुरू या फिर राजस्थान, कौन मुकाबले में मारेगा बाजी? जानें किसका पलड़ा रहा है भारी

RCB vs RR Match Prediction: इस सीजन का 42वां मुकाबला 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन यह मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच दूसरी बार देखने को मिलेगा।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 23 Apr 2025, 06:20 PM

RCB vs RR Match Prediction: इस सीजन का 42वां मुकाबला 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। इस सीजन यह मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच दूसरी बार देखने को मिलेगा।

पहले मुकाबले में जीत RCB की हुई थी। RCB ने RR को पिछले मुकाबले में पुरे 9 विकेट से हरा कर जीत हासिल की थी। उस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाएं थे। यह आकड़ा RCB ने 18 ओवर से पहले ही पुरा कर लिया और जीत अपने नाम कर ली।

RCB vs RR Match Prediction: राजस्थान और बेगंलुरु का अब तक का प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स का अब तक प्रदर्शन खराब स्थिति में है। वह अब तक 8 मुकाबले खेल चुकी है लेकिन उनमे से सिर्फ दो में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान का लगातार हार उन्हें अंक तालिका की लिस्ट में निचे की तरफ ले जा रही है। वह अभी इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं।

RCB vs RR Match Prediction
RCB vs RR Match Prediction

बेंगलुरु की टीम की बात करें तो उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार देखने को मिल रहा है। वह अब तक 8 मुकाबलों में से 5 मुकाबला अपने नाम कर लिए है और 3 में उन्हें हार मिली है। इस प्रदर्शन के साथ वह अंक तालिका की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

RCB vs RR मुकाबले में कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

यह मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद माना जाता है। यहां हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। टॉस जितने वाली टीम इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। वहीं मौसम पर नज़र डालें तो बता दें, कल बारिश की कोइ सम्भावना नहीं हैं। तापमान 26 से 31डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाली है।

RCB vs RR Match Prediction: बेंगलुरु या राजस्थान कौन मरेगा बाजी

दोनों ही टीमों की प्लेइंग 11 बेहतरीन है। लेकिन राजस्थान के मुकाबले RCB ज्यादा मुकाबला अब तक जीत चुकी है। उनका प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। हालांकि RCB अपने घर में लगातार मुकाबला हार रही है। ऐसे में यह कहना सही भी नहीं है कि RCB मुकाबला जीतेगी। लेकिन राजस्थान के फॉर्म को देखकर आसा लगाया जा सकता है कि यह मुकाबला RCB के नाम हो सकती है। (RCB vs RR Match Prediction)

Read More :

66 की उम्र में पत्नी की मर्जी से Team India के इस खिलाड़ी ने रचाई शादी, बेटी की उम्र की लड़की से किया विवाह, जानिए सच

Follow Us Google News