WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 15वां मैच 24 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच है। यह मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में हो रहा है।
RCB vs DC: दिल्ली ने जीता टॉस, बेंगलुरु को मिली पहले बल्लेबाजी की दावत; कैसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11? यहां जानें
RCB vs DC Toss and Playing 11: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 15वां मैच 24 जनवरी को खेला जा रहा है। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। यह मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में हो रहा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना होगा। उन्हें अपना नेट रन रेट बेहतर करने के लिए बड़े अंतर से भी जीतना होगा। ये ध्यान देने वाली बात है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु डब्ल्यूपीएल 2026 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।
दिल्ली कैपिटल्स में किए गए दो बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स ने डब्ल्यूपीएल 2026 के 15वें मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। शिनेल हेनरी ने लूसी हैमिल्टन की जगह ली है, और चोटिल दिया यादव की जगह मिन्नू मणि टीम में वापस आई हैं।
एक बदलाव के साथ उतरा बेंगलुरु
डब्ल्यूपीएल 2026 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। प्रेमा रावत की जगह अरुंधति रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है। अरुंधति रेड्डी ने डब्ल्यूपीएल 2026 में अब तक तीन मैच खेले हैं।
🪙🗞️ from the middle. ⬇️
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 24, 2026
We’ve been asked to post a total on the board and our Queens are ready for the challenge. ⚔️👑
☝️change in the XI: Arundhati 🔄 Prema. 👊
Full faith in this XI to ensure a spot in the final. 🔥💪#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #WPL2026 #RCBvDC @KajariaCeramic pic.twitter.com/SVhlEuwwd7
RCB vs DC प्लेइंग 11
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, ऋचा घोष (विकेट कीपर), गौतमी नाइक, नादिन डी क्लर्क, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, श्रेयंका पाटिल, सायाली सतघरे, लॉरेन बेल।
- दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजान काप, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, चिनेले हेनरी, श्री चरणी, नंदनी शर्मा, मिन्नू मणि।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन