IPL 2026 में RCB पर लगेगा बैन? बेंगलुरु भगदड़ कांड के बाद BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत के बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इसके बाद क्या बीसीसीआई RCB को अगले सीजन से बैन करे देगी, ये सवाल चर्चा में है।

iconPublished: 08 Jun 2025, 08:09 PM
iconUpdated: 08 Jun 2025, 08:13 PM

IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की खुशी का ठिकाना नहीं था। फाइनल में पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार ट्रॉफी उठाने वाली टीम के लिए बेंगलुरु में एक भव्य विक्ट्री परेड और सेलिब्रेशन प्लान किया गया था। लेकिन ये जश्न मातम में बदल गया, जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए। अब RCB पर FIR दर्ज हो चुकी है और BCCI इस घटना को लेकर IPL 2026 में टीम की भागीदारी पर बड़ा फैसला ले सकता है।

Royal Challengers Bengaluru fans in large numbers outside the M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, June 4, 2025

हादसे के बाद FIR, इस्तीफे और गिरफ्तारी

इस हादसे के बाद स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। कर्नाटक क्रिकेट संघ (KCA) के दो अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। RCB की टीम फिलहाल इस पूरे विवाद के बीच फंस गई है। BCCI इस बात की जांच करवा रहा है कि क्या सुरक्षा व्यवस्था में चूक का सीधा संबंध आरसीबी के प्रबंधन से था। अगर टीम की लापरवाही साबित होती है, तो BCCI को कड़ा कदम उठाना पड़ सकता है।

IPL कॉन्ट्रैक्ट में है पब्लिक सेफ्टी की शर्त

IPL की सभी फ्रेंचाइजियां भले ही निजी कंपनियों के रूप में संचालित होती हों, लेकिन उनका संचालन BCCI के तय अनुबंधों के तहत होता है। इन अनुबंधों में पब्लिक सेफ्टी को लेकर स्पष्ट नियम हैं। अगर जांच एजेंसियां RCB मैनेजमेंट को सीधे तौर पर इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराती हैं, तो BCCI न सिर्फ RCB पर जुर्माना लगा सकता है, बल्कि IPL 2026 से बाहर करने जैसा बड़ा कदम भी उठा सकता है।

जीत के अगले दिन मातम में बदला जश्न

आरसीबी ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को हराकर अपना पहला IPL खिताब जीता था। जीत के अगले दिन बुधवार को टीम बेंगलुरु पहुंची और शहर में एक भव्य जश्न की तैयारी थी। लेकिन जब लाखों फैंस स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए, तो हालात बिगड़ गए। पुलिस और आयोजकों की व्यवस्था फेल हो गई और भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की जान गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए।

क्या बैन होगी RCB?

इस घटना के बाद सभी का ध्यान बीसीसीआई के ऊपर है क्योंकि फैंस का सवाल है कि क्या आईपीएल 2026 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिना खेली जाएगी। इस मामले में बीसीसीआई जल्द ही फैसला लेगी कि क्या आरसीबी को बैन करना चाहिए।

Also Read- AUS vs SA WTC Final 2025: अगर ड्रॉ हुआ ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका का फाइनल तो कौन बनेगा विजेता? जानें

Follow Us Google News