RCB Retention List: डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मयंक अग्रवाल और लियाम लिविंगस्टोन समेत 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज

RCB Retention List: डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2026 के नीलामी से पहले कुल 8 खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड से रिलीज किया है।

iconPublished: 15 Nov 2025, 05:24 PM
iconUpdated: 15 Nov 2025, 07:09 PM

RCB Retention List: आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अगले सीजन की नीलामी से पहले बड़े फैसले ले लिए हैं। टीम मैनेजमेंट ने अपनी कोर टीम को और मजबूत करने की तैयारी में कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिनमें मयंक अग्रवाल और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

आरसीबी की टीम अब आईपीएल 2026 की नीलामी में 16.4 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी। फ्रेंचाइज़ी के पास इस बार 6 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदने की स्लॉट उपलब्ध हैं, जिन्हें भरकर टीम अपने खिताब बचाओ मिशन को मजबूत करना चाहेगी।

RCB Retention List: 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज

आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया है और सिर्फ 8 खिलाड़ियों को जाने दिया है। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगिडी, मयंक अग्रवाल, स्वस्तिक चिकारा, मनोज भडागे, ब्लेसिंग मुजरबानी, मोहित राठी, टिम साइफर्ट अपने स्क्वाड से रिलीज किया।

RCB Retention List: रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

Group of male cricket players from Royal Challengers Bengaluru posing in navy blue and red team jerseys with sponsor logos including Qatar Airways, standing in two rows on a red background, some pointing or saluting, with text overlay Thank You For The Memories and RCB logo.

रजत पाटीदार (कप्तान)

विराट कोहली

देवदत्त पडिक्कल

फिल सॉल्ट

जितेश शर्मा

क्रुणाल पांड्या

स्वप्निल सिंह

टिम डेविड

रोमारियो शेफर्ड

जैकब बेथेल

जोश हेज़लवुड

यश दयाल

भुवनेश्वर कुमार

नुवान तुषारा

रसीख सलाम

अभिनंदन सिंह

सुयश शर्मा

RCB Retention List: खाली स्लॉट- 08

बाकी पर्स- 16.4 करोड़

Read more: 'फ्रेंचाइजी के लिए अपना सब कुछ दिया...' राजस्थान का साथ छोड़ने के बाद भावुक हुए संजू सैमसन, इमोशनल पोस्ट वायरल

IPL 2026 Trade: नितीश राणा से लेकर अर्जुन तेंदुलकर तक, ये 4 खिलाड़ी भी हुए ट्रेड; जानें किस टीम से कौन जुड़ा?

Shubman Gill Injury: गर्दन में गेंद लगने के बाद मैदान के बाहर गए शुभमन गिल, BCCI ने दिया अपडेट; जानें कब होगी वापसी