IPL 2026 से पहले RCB ने उठाया बड़ा कदम, चिन्नास्वामी स्टेडियम में भीड़ और फैंस की सुरक्षा के लिए AI कैमरा का रखा प्रस्ताव

IPL 2026 से पहले RCB ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में फैंस की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए 300–350 AI कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है।

iconPublished: 16 Jan 2026, 10:56 PM
iconUpdated: 16 Jan 2026, 11:09 PM

RCB proposes AI camera installation for IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को लेकर बड़ा और अहम फैसला लिया है। फ्रेंचाइजी ने स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक एआई तकनीक से लैस कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अव्यवस्था और हादसे से बचा जा सके।

दरअसल, पिछले सीजन में ट्रॉफी जीत के बाद हुए जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। इसी के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम की मेजबानी पर खतरा मंडरा रहा है। अब RCB ने इस स्थिति से निपटने और अपने घरेलू मैच बेंगलुरु में ही बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाया है।

IPL 2026: 300 से 350 AI कैमरे लगाने का प्रस्ताव

RCB ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) को भेजे आधिकारिक पत्र में स्टेडियम में 300 से 350 एआई तकनीक से युक्त कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है। फ्रेंचाइजी ने यह भी साफ किया है कि इस पूरे प्रोजेक्ट पर आने वाला करीब 4.50 करोड़ रुपये का खर्च वह खुद वहन करेगी।

The covers stayed firm as morning turned to noon in Bengaluru, India vs New Zealand, 1st Test, Bengaluru, 4th day, October 19, 2024

IPL 2026: भगदड़ की घटना के बाद बढ़ी सख्ती

पिछले साल RCB की पहली आईपीएल (IPL 2026) ट्रॉफी जीत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न के दौरान हालात बेकाबू हो गए थे। हजारों की संख्या में पहुंचे फैंस के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे।

Royal Challengers Bengaluru fans in large numbers outside the M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru, June 4, 2025

IPL 2026: घरेलू मैच रायपुर और पुणे में कराने का विकल्प

अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम को आईपीएल 2026 की मेजबानी के लिए सरकारी एजेंसियों से जरूरी अनुमति नहीं मिलती है, तो RCB अपने घरेलू मुकाबले रायपुर और पुणे में कराने पर विचार कर रही है। हालांकि, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है, लेकिन फ्रेंचाइजी वैकल्पिक प्लान तैयार रखे हुए है।

Read More: IND vs NZ: इंदौर में दांव पर होगी टीम इंडिया की इज्जत! जीत के लिए कप्तान शुभमन गिल को इन दो खिलाड़ियों की देनी होगी कुर्बानी

T20 World Cup 2026 से पहले अफगानिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?