VIDEO: शतक लगाकर RCB के खिलाड़ी ने किया आपत्तिजनक इशारा, गेंदबाज ने तुरंत आउट कर निकाल दी अकड़

विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में शतक जड़ने के बाद स्वप्निल सिंह का जश्न विवादों में आ गया। आपत्तिजनक इशारों के तुरंत बाद गेंदबाज ने उन्हें आउट कर वापसी कर ली।

iconPublished: 04 Jan 2026, 04:35 PM
iconUpdated: 04 Jan 2026, 11:34 PM

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ खिलाड़ियों के व्यवहार पर भी बराबर नजर रहती है। विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में ऐसा ही एक पल देखने को मिला, जिसने मैच से ज्यादा सुर्खियां बटोर लीं। त्रिपुरा और कर्नाटक के बीच खेले गए इस मुकाबले में एक शानदार शतक के बाद जश्न का अंदाज चर्चा का विषय बन गया।

मैदान पर मेहनत और उपलब्धि का जश्न मनाना स्वाभाविक है, लेकिन जब वही जश्न विवाद का रूप ले ले, तो सवाल उठने लगते हैं। यही वजह है कि स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh) के शतक के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और क्रिकेट प्रेमियों के बीच बहस छिड़ गई।

शतक पर Swapnil Singh ने किया विवादित जश्न

त्रिपुरा के खिलाड़ी स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh) ने कर्नाटक के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 93 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और छक्के शामिल रहे। हालांकि, शतक पूरा करने के बाद उनका जश्न चर्चा में आ गया। कैमरे में कैद उनके कुछ इशारे सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिन्हें कई लोग आपत्तिजनक बता रहे हैं। यही वजह रही कि उनकी इस पारी की तारीफ के साथ-साथ आलोचना भी शुरू हो गई।

WhatsApp Image 2026 01 04 At 4 10 40 PM

लिस्ट ए करियर का पहला शतक

इस मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देवदत देवदत्त पडिक्कल के 108 रन की बदौलत 333 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में त्रिपुरा की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश कर रही थी और स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh) की पारी ने कुछ देर के लिए उम्मीदें जरूर जगाईं।

शतक के बाद गेंदबाज ने लिया तुरंत बदला

विवादित जश्न के तुरंत बाद ही मैच में बड़ा मोड़ आया। कर्नाटक के गेंदबाज विजयकुमार व्यश्क ने स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh) को 100 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। स्वप्निल के आउट होते ही त्रिपुरा की पारी बिखर गई और पूरी टीम 49 ओवर में 252 रन पर सिमट गई। अंततः कर्नाटक ने यह मुकाबला 80 रन से अपने नाम कर लिया।

Read more: IND vs NZ: मोहम्मद शमी को नजरअंदाज करना BCCI को पड़ा भारी! फैंस ने सोशल मीडिया पर अगरकर-गंभीर से मांगा जवाब

हार्दिक पांड्या IND vs NZ वनडे सीरीज से बाहर क्यों? BCCI ने खुद बताई वजह, जानिए पूरा माजरा

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के उपकप्तान, लेकिन खेलने पर क्यों मंडराया संकट?