RCB Fan Girl Aggressive Celebration: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन गर्ल एग्रेसिव अंदाज में सेलिब्रेशन करती नजर आई।
RCB फैन गर्ल में घुसी विराट की आत्मा, 'एग्रेशन' देख फैंस को आई किंग कोहली की याद; VIDEO वायरल
RCB Fan Girl Aggressive Celebration: महिला प्रीमियर लीग यानी WPL 2026 की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 09 जनवरी, शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया। इस मैच के आरसीबी की एक फैन गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसे देखकर सभी को विराट कोहली (Virat Kohli) की याद आ गई।
दरअसल वायरल वीडियो में फैन गर्ल को सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया। सेलिब्रेशन का स्टाइल विराट कोहली से स्टाइल से काफी ज्यादा मिलता-जुलता था। यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से घूम रहा है।
Rcb fangirl after winning the match against MI 💉🥶pic.twitter.com/9D6g5ZiMox
— Dive (@crickohlic) January 10, 2026
लोगों को आई किंग कोहली की याद (RCB)
वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन गर्ल आरसीबी की जर्सी पहने हुए थी। गर्ल ने बहुत ही एग्रेसिव मोड में सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेश को देखकर एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "शायद यह विराट कोहली की बहन है।" वहीं एक यूजर ने लिखा, "कोहली इफेक्ट।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "विराट कोहली का महिला वर्जन।"
She’s probably Virat Kohli’s sister.
— Krishna Anand (@KrishnaAnand_) January 10, 2026
Same energy 🔥 pic.twitter.com/NVjOnOnFsK
— 𝕐𝕒𝕤𝕙բₐₙ™ (@Thename_is_GKL) January 10, 2026
Kohli effect
— Meme Point (@MemePoiint) January 10, 2026
आरसीबी ने जीता पहला मैच
WPL के पहले मुकाबले में आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स को हराते हुए 3 विकेट से जीत अपने खाते में डाल ली। मुकाबले में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए सजीवन सजना ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 25 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए।

इस दौरान आरसीबी के लिए नादिन डी क्लर्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा लॉरेन बेल और श्रेयंका पाटिल ने 1-1 विकेट अपनी झोली में डाले।
रन चेज में RCB का कमाल
इसके बाद रन चेज के लिए उतरी बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए नादिन डी क्लर्क ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रन स्कोर किए।
गुजरात और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा WPL 2026 का दूसरा मैच; जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव