Abhishek Nayar On Venkatesh Iyer: वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2026 के ऑक्शन में आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा, जिसके बाद केकेआर के हेड कोच अभिषेक नायर को गहरा झटका लगा।
Venkatesh Iyer: वेंकटेश अय्यर को नहीं खरीद पाई KKR, कोच अभिषेक नायर को लगा गहरा झटका; RCB के लिए कह डाली बड़ी बात
Abhishek Nayar On Venkatesh Iyer: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा। पिछले सीजन यानी 2025 के आईपीएल में वेंकटेश को कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। हालांकि टीम ने फिर सीजन खत्म होने के बाद उन्हें रिलीज कर दिया था।
अबू धाबी में हो रहे 2026 के ऑक्शन में केकेआर ने एक बार फिर वेंकटेश को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहा, लेकिन आरसीबी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। अय्यर को ना खरीद पाने पर कोलकाता के हेड कोच अभिषेक नायर को गहर झटका लगा। इस पर नायर ने अपना रिएक्शन दिया। तो आइए जानते हैं कि उन्होंने RCB के लिए क्या कहा।
क्या बोले अभिषेक नायर (Venkatesh Iyer)
ऑक्शन के बीच अभिषेक नायर ने कहा, "कोशिश की थी अच्छी कीमत में खरीदने की लेकिन आरसीबी हमारे सब खिलाड़ियों के पीछे पड़ जाती है, इस साल भी पड़ गए।"

लंबे वक्त बाद छूटा केकेआर का साथ (Venkatesh Iyer)
गौरतलब है कि वेंकटेश अय्यर का लंबे वक्त बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ छूट गया है। वेंकटेश ने 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2025 तक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे। अब आरसीबी उनकी दूसरी टीम बनेगी, जिसके लिए वह खेलेंगे।

केकेआर के लिए ग्रीन ने कुल 62 मुकाबले खेले। इन मैचों की 56 पारियों में बैटिंग करते हुए 1468 रन बनाए। इसके अलावा बॉलिंग करते हुए 3 विकेट अपने खाते में डाले।
केकेआर ने कैमरून ग्रीन पर लगाई सबसे बड़ी बोली
वहीं केकेआर ने बड़ी बोली लगाकर कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ की कीमत में खरीदा, जिसके बाद वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड कोलकाता के ही नाम था, जब उन्होंने 2024 सीजन के लिए हुए ऑक्शन में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।