रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने एक कार्यक्रम में भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर “गलत काम” करने का आरोप लगाकर विवाद खड़ा कर दिया।
'बाकी खिलाड़ी गलत काम...' रविंद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा के इस बयान से मचेगा बवाल? टीम प्लेयर्स पर लगाया बड़ा आरोप
Ravindra Jadeja wife put allegation on Indian Players: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में शिक्षा मंत्री रिवाबा जडेजा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। पहले भी चुनावी रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके बयान चर्चा का विषय बनते रहे हैं, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगा दिए, जिसके बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है।
रिवाबा ने अपने पति जडेजा (Ravindra Jadeja) की तारीफ करते हुए ऐसा दावा कर दिया, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। उनका कहना है कि भारतीय टीम के बाकी खिलाड़ी विदेशों में जाकर “गलत काम” करते हैं, जबकि जडेजा ने आज तक कभी कोई व्यसन नहीं किया। यह बयान ऐसे समय आया है जब भारतीय क्रिकेट टीम लगातार अंतरराष्ट्रीय दौरों पर रहती है और खिलाड़ियों की प्रोफेशनल लाइफ तथा पर्सनल डिसिप्लिन हमेशा चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं।
पति की तारीफ करते हुए रिवाबा ने उठाए सवाल
कार्यक्रम के दौरान रिवाबा ने कहा “मेरे पति (Ravindra Jadeja) को लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में खेलने जाना होता है, लेकिन आज तक उन्होंने कभी व्यसन नहीं किया। टीम के बाकी सारे खिलाड़ी गलत काम करते हैं।” रिवाबा ने आगे कहा कि जडेजा के सामने भी ऐसे मौके कम नहीं आते, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और कभी किसी गलत चीज़ में शामिल नहीं होते।
.jpg?type=hq)
IPL 2026: राजस्थान के लिए खेलेंगे Ravindra Jadeja
इस पूरे विवाद के बीच रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के क्रिकेट करियर में बड़ा मोड़ आया है। IPL 2026 में वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। पिछले सीजन तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन ऑक्शन से पहले CSK ने एक बड़े ट्रेड में जडेजा को राजस्थान भेज दिया। संजू सैमसन के बदले राजस्थान को जडेजा और सैम करन मिले, जिससे टीम की गेंदबाजी और ऑलराउंडर बैलेंस और मजबूत होगा।