Ravindra Jadeja: आज के क्रिकेट में ऑलराउंडर से उम्मीद की जाती है कि वह कम गेंदों में ज्यादा रन बनाए, लेकिन जडेजा यहां नाकाम रहे। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जडेजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
खत्म हो रहा है जडेजा का जादू! T20 से संन्यास के बाद अब वनडे पर भी लटकी तलवार; पहली बार देखना पड़ा ये मनहूस दिन
Table of Contents
Ravindra Jadeja: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की हार के बाद रविंद्र जडेजा के खेल को लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस मैच में जडेजा पूरी तरह फ्लॉप रहे। जब टीम को तेजी से रन बनाने की ज़रूरत थी, तब उन्होंने 44 गेंदें खेलकर सिर्फ 27 रन बनाए।
जडेजा की इस धीमी बैटिंग की वजह से टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई और बाकी खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ गया। जडेजा की इस पारी को देखकर ये कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि अब जड्डू का जादू धीर-धीरे खत्म होता जा रहा है।
बुरी तरह से फेल रहे Ravindra Jadeja
आज के क्रिकेट में ऑलराउंडर से उम्मीद की जाती है कि वह कम गेंदों में ज्यादा रन बनाए, लेकिन जडेजा यहां नाकाम रहे। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी जडेजा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने 8 ओवर फेंके लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए। एक अनुभवी गेंदबाज होने के नाते उनसे उम्मीद थी कि वे बीच के ओवरों में विकेट निकालकर रन रोकेंगे, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने उन्हें आसानी से खेला।

पिछले कुछ समय से जडेजा न तो बल्ले से कमाल कर पा रहे हैं और न ही गेंद से टीम को जीत दिला पा रहे हैं। उनके इस खराब फॉर्म को देखते हुए अब उन्हें टीम के लिए एक कमजोर कड़ी माना जाने लगा है। पहले वनडे में भी जडेजा ने 9 ओवर में 56 रन दिए, वहीं बल्ले से उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए।
पहली बार Ravindra Jadeja को देखना पड़ा ये मनहूस दिन
साथ ही साथ रवींद्र जडेजा पहली बार ODI क्रिकेट के इतिहास में कॉट एंड बोल्ड आउट हुए हैं। इससे पहले वह कभी भी ODI में इस तरह से आउट नहीं हुए थे। हैरानी की बात ये है कि जडेजा को अपने घर में यह मनहूस दिन देखना पड़ा, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

Ravindra Jadeja को वनडे क्रिकेट से लेना चाहिए संन्यास?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से तीन भारतीय क्रिकेटर्स ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा। कोहली और रोहित ने तो टेस्ट भी छोड़ दिया और अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेल रहे हैं। हालांकि, जडेजा ने टेस्ट और वनडे को अभी जारी रखा हुआ है। लेकिन पिछले दो वनडे मैचों में उनका प्रदर्शन जिस तरह का रहा है, उससे नहीं लगता कि ज्यादा दिन इस फॉर्मेट में टिक पाएंगे।
Mohammed Siraj का हुआ प्रमोशन, बीच सीरीज में बने कप्तान