Ravindra Jadeja: क्या रवींद्र जडेजा नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? दिग्गज ने खुद कर दिया साफ; जानें क्या बोले

Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को स्क्वाड में नहीं रखा गया लेकिन अब विश्वकप 2027 को लेकर जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।

iconPublished: 11 Oct 2025, 06:39 PM
iconUpdated: 11 Oct 2025, 07:16 PM

Ravindra Jadeja on ICC World Cup 2027: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला दिल्ली में हो रहा है। इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, जहां उन्हें तीन मुकाबलों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होने वाली है, लेकिन रविंद्र जडेजा को इस वनडे स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि जडेजा जल्द ही वनडे से संन्यास ले सकते हैं और 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे, लेकिन जडेजा ने इस बारे में बड़ी बात कही है।

Ravindra Jadeja ने विश्वकप को लेकर दिया बड़ा बयान

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दिन के समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि वे 2027 का विश्वकप खेलना चाहते हैं।

A man wearing a blue cricket jersey with Apollo sponsor logo and BCCI emblem stands at a press conference podium surrounded by sponsor backdrops including IDFC First Bank, Apollo Tyres, and Atomberg. He holds a cap on his head with his right hand while speaking into a microphone held in his left hand. The setting features multiple sponsor banners in yellow, red, and blue colors.

उन्होंने अपने बयान में कहा ‘"मैं निश्चित रूप से 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूँ। यह हमेशा से चयनकर्ताओं का फैसला होता है। अच्छी बात यह है कि चयनकर्ता और कप्तान ने मुझसे बात की और समझाया, लेकिन मैं कारणों को पूरी तरह नहीं समझ पाया। हर किसी का सपना होता है कि वह ODI वर्ल्ड कप जीतें।"

Ravindra Jadejs gets ready to play his fifth Test on tour, England vs India, 5th Test, The Oval, London, July 30, 2025

Ravindra Jadeja का वनडे करियर

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 204 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 2806 रन और 231 विकेट दर्ज हैं। बल्लेबाजी में उनका औसत 32.63 का रहा और उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 35.41 की औसत से प्रदर्शन किया और उनका स्ट्राइक रेट 43.79 का रहा।

Read more: 'मैंने मुश्किल वक्त में सेंचुरी लगाई...' ऑस्ट्रेलिया दौरे में वनडे टीम से ड्रॉप होने के बाद छलका संजू सैमसन का दर्द, कह डाली दिल की बात

IND vs WI 2nd Test Day 2 Stumps: दिल्ली में दूसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय बल्लेबाजों के बाद रविंद्र जडेजा ने कसा शिकंजा, वेस्टइंडीज ने बनाए 140/4

'घर पर बच्चे हैं...' लड़ाई के वक्त गौतम गंभीर के मन में पहला ख्याल किसका आता है? हेड कोच ने खुद किया खुलासा