Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा को स्क्वाड में नहीं रखा गया लेकिन अब विश्वकप 2027 को लेकर जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।
Ravindra Jadeja: क्या रवींद्र जडेजा नहीं खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? दिग्गज ने खुद कर दिया साफ; जानें क्या बोले

Ravindra Jadeja on ICC World Cup 2027: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला दिल्ली में हो रहा है। इस टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, जहां उन्हें तीन मुकाबलों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होने वाली है, लेकिन रविंद्र जडेजा को इस वनडे स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि जडेजा जल्द ही वनडे से संन्यास ले सकते हैं और 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे, लेकिन जडेजा ने इस बारे में बड़ी बात कही है।
Ravindra Jadeja ने विश्वकप को लेकर दिया बड़ा बयान
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 3 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दिन के समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि वे 2027 का विश्वकप खेलना चाहते हैं।
उन्होंने अपने बयान में कहा ‘"मैं निश्चित रूप से 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूँ। यह हमेशा से चयनकर्ताओं का फैसला होता है। अच्छी बात यह है कि चयनकर्ता और कप्तान ने मुझसे बात की और समझाया, लेकिन मैं कारणों को पूरी तरह नहीं समझ पाया। हर किसी का सपना होता है कि वह ODI वर्ल्ड कप जीतें।"
Ravindra Jadeja का वनडे करियर
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 204 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 2806 रन और 231 विकेट दर्ज हैं। बल्लेबाजी में उनका औसत 32.63 का रहा और उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 35.41 की औसत से प्रदर्शन किया और उनका स्ट्राइक रेट 43.79 का रहा।