Ravindra Jadeja: एक बार फिर मयान से निकली रविंद्र जडेजा की तलवार, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा शतक

Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा है और इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

iconPublished: 03 Oct 2025, 05:33 PM
iconUpdated: 03 Oct 2025, 05:39 PM

Ravindra Jadeja Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला है। पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरेबियाई टीम को दबाव में डाला और उसके बाद बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन अंदाज में रन बटोरे।

इसी कड़ी में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाते हुए करियर का एक और शतक ठोका। जडेजा ने अपने लाजवाब फॉर्म को जारी रखते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

Ravindra Jadeja ने जड़ा शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मध्यक्रम के साथ साझेदारी निभाते हुए उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और आसानी से शतक की ओर बढ़ गए। शतक पूरा करते ही जडेजा ने एक बार फिर अपने ट्रेडमार्क अंदाज में मैदान पर तलवारबाजी का जश्न मनाया।

Ravindra Jadeja wearing a white cricket uniform with

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा ने 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 104 रन बना लिए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज से ही जडेजा बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसी प्रदर्शन की बदौलत वह इस समय नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बने हुए हैं।

Ravindra Jadeja on a cricket field, wearing a white uniform with long sleeves and gloves, raising both arms in celebration. A scoreboard shows

भारतीय टीम मजबूत स्थिति में

इस मुकाबले में भारतीय टीम फिलहाल काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को मात्र 162 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना लिए हैं, जिससे उनके पास 286 रनों की बढ़त हो गई है। भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े हैं, जो टीम की मजबूत स्थिति का अहम कारण बन रहे हैं।

Read more: Dhruv Jurel: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़कर पिता को किया समर्पित, खास अंदाज में जश्न मनाकर जीता दिल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO