Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा है और इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
Ravindra Jadeja: एक बार फिर मयान से निकली रविंद्र जडेजा की तलवार, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा शतक

Ravindra Jadeja Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का दबदबा पूरी तरह देखने को मिला है। पहले गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कैरेबियाई टीम को दबाव में डाला और उसके बाद बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन अंदाज में रन बटोरे।
इसी कड़ी में ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाते हुए करियर का एक और शतक ठोका। जडेजा ने अपने लाजवाब फॉर्म को जारी रखते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
Ravindra Jadeja ने जड़ा शतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मध्यक्रम के साथ साझेदारी निभाते हुए उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और आसानी से शतक की ओर बढ़ गए। शतक पूरा करते ही जडेजा ने एक बार फिर अपने ट्रेडमार्क अंदाज में मैदान पर तलवारबाजी का जश्न मनाया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा ने 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 104 रन बना लिए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 5 छक्के निकले। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज से ही जडेजा बेहतरीन फॉर्म में हैं और इसी प्रदर्शन की बदौलत वह इस समय नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बने हुए हैं।
भारतीय टीम मजबूत स्थिति में
इस मुकाबले में भारतीय टीम फिलहाल काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को मात्र 162 रनों पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना लिए हैं, जिससे उनके पास 286 रनों की बढ़त हो गई है। भारत की तरफ से ध्रुव जुरेल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े हैं, जो टीम की मजबूत स्थिति का अहम कारण बन रहे हैं।