Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में रवींद्र जडेजा रिकॉर्ड बनाने के काफी करीब है। वे इस मुकाम के साथ कपिल देव के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे।
Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा रचेंगे इतिहास, कपिल देव के बाद ऐसा कारनामा करने वाले बनेंगे दूसरे भारतीय

Ravindra Jadeja on verge of creating history: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसान जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद यह टीम इंडिया की दमदार वापसी रही।
अहमदाबाद टेस्ट में लोकल बॉय रविंद्र जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत भारत को जीत हासिल हुई। जडेजा पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वे एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं।
Ravindra Jadeja इतिहास रचने के करीब
अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन शतक जड़ा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, जिसके बाद भारतीय टीम ने पारी घोषित कर दी। जडेजा ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली और इस दौरान वे अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे करने से महज 10 रन पीछे रह गए।
अगर भारतीय टीम ने पारी तीसरे दिन की समाप्ति पर घोषित नहीं की होती, तो जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले ही मुकाबले में यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर सकते थे। अब दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में जडेजा के पास 4000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका होगा। ऐसा करते ही वह टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने वाले 18वें भारतीय बल्लेबाज और दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बन जाएंगे जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की होगी।
कपिल देव के बाद करेंगे ऐसा कारनामा
दिल्ली में खेले जाने वाले अगले टेस्ट में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मात्र 10 रन बनाकर अपने 4000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही वह पूरी दुनिया में उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल होंगे, जिन्होंने 4000 टेस्ट रन और 300 विकेट का रिकॉर्ड हासिल किया है। यह कारनामा जडेजा के लिए और भी खास होगा क्योंकि वह इसे करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इससे पहले यह मुकाम कपिल देव ने अपने नाम दर्ज किया था।