Ravindra Jadeja Connection With Rajasthan Royals: अगर रवींद्र जडेजा ट्रेड होकर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनते हैं, तो यह पहली बार नहीं होगा कि वह फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। इससे पहले भी वह राजस्थान के लिए खेल चुके हैं।
Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा का राजस्थान रॉयल्स से पुराना कनेक्शन, अब उसी टीम में वापस लौटने की चर्चा तेज
Ravindra Jadeja Connection With Rajasthan Royals: आईपीएल 2026 से पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर चर्चा तेज है। कथित तौर पर जडेजा ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, सिर्फ आधिकारिक एलान होना बाकी है। जडेजा पिछले 8 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि वह पहली बार राजस्थान का हिस्सा बनेंगे, तो आप बिल्कुल गलत हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स से रवींद्र जडेजा का पुराना रिश्ता रहा है। जड्डू ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत ही राजस्थान के साथ की थी। बताते चलें कि जडेजा उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो पहले सीजन यानी 2008 से टूर्नामेंट का हिस्सा हैं।
शुरू के 2 सीजन राजस्थान का हिस्सा रहे जडेजा (Ravindra Jadeja)
2008 में राजस्थान ने जडेजा को अपना हिस्सा बनाया था। इसके बाद अगले सीजन भी वह रॉयल्स के साथ रहे। पहले सीजन राजस्थान के लिए जडेजा ने बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए और बॉलिंग में कोई विकेट नहीं ले सके। इसके बाद अगले सीजन फ्रेंचाइजी के लिए जड्डू ने बैटिंग में 295 रन स्कोर किए और बॉलिंग में 6 विकेट चटकाए।

दो सीजन के बाद छोड़ा राजस्थान का साथ (Ravindra Jadeja)
रॉयल्स के लिए दो सीजन खेलने के बाद रवींद्र जडेजा ने 2011 में एक सीजन के लिए कोच्चि टस्कर्स का हाथ थामा। फिर अगले चार सीजन के लिए वह चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े। इसके बाद 2016 और 17 में वह गुजरात लायंस के लिए खेले, क्योंकि इन 2 सालों तक चेन्नई की फ्रेंचाइजी बैन रही। वहीं इसके बाद 2018 से 2025 तक जडेजा ने चेन्नई के लिए खेला और टीम के लिए मैच विनर साबित हुए।

रवींद्र जडेजा का आईपीएल करियर (Ravindra Jadeja)
गौरतलब है कि जडेजा ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 254 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 198 पारियों में उन्होंने 27.86 की औसत और 130.29 के स्ट्राइक रेट से 3260 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा 225 पारियों में गेंदबाजी करते हुए जडेजा ने 170 विकेट अपने खाते में डाले।