Ravindra Jadeja Unhappy: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि इसके बाद भी जडेजा खुश नहीं दिखाई दिए।
Ravindra Jadeja: टीम के माहौल से खुश नहीं रविंद्र जडेजा? मैच के बाद सरेआम कह डाली ये बात

Ravindra Jadeja Unhappy: भारतीय टीम के सीनियर स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया। लेकिन सीरीज खत्म होने के बाद जडेजा ने कुछ ऐसी बात कह दी, जिससे कहीं ना कहीं लगा कि वह टीम के माहौल से खुश नहीं हैं।
दरअसल, जडेजा ने इशारों-इशारों में कप्तान शुभमन गिल पर सवाल खड़ा कर दिया। जडेजा ने कहा कि उन्हें और ओवर मिलने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा उन्होंने अपनी नई जिम्मेदारी की भी बात की, जो उन्हें गौतम गंभीर ने दी।
कम ओवर मिलने पर क्या बोले Ravindra Jadeja?
मैच के बाद बात करते हुए जडेजा ने कहा, "मुझे और ओवर डालने के मौके मिल सकते थे (अश्विन के रिटायरमेंट के बाद)। लेकिन हां, बैटिंग और बॉलिंग के मामले में हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि पिछले पांच, छह महीनों में हम किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं। इसलिए यह टीम के लिए अच्छी चीज है।"

गौतम गंभीर ने दी नई जिम्मेदारी (Ravindra Jadeja)
जडेजा ने आगे बात करते हुए बताया कि कैसे गौतम गंभीर ने उन्हें नंबर 6 की पोजीशन देकर एक नई जिम्मेदारी दी है। जड्डू ने कहा, "जैसा कि गौती (गौतम गंभीर) भाई ने कहा, "अब मैं नंबर 6 पर हूं। इसलिए अब मैं ज्यादा प्रॉपर बल्लेबाज के रूप में सोच रहा हूं और यह मेरे लिए काम कर रहा है।"

मानसिकता में फर्क (Ravindra Jadeja)
जडेजा ने आगे कहा, "बीते कुछ सालों से मैं नंबर आठ और नौ पर बल्लेबाजी कर रहा था, इसलिए मेरी मानसिकता अब की तुलना में थोड़ी अलग थी। जब भी मुझे बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो मैं बीच में ज्यादा वक्त गुजराने की कोशिश कर रहा हूं। सच बताऊं तो मैं रिकॉर्ड्स के बारे में ज्यादा नहीं सोचता।"
Hardik Pandya पहुंचे BCCI CoE, चोट पर जल्द आएगा अपडेट; कब से टीम इंडिया के लिए खेल पाएंगे मुकाबले?