Ravindra Jadeja: रवींद्र जडेजा के पास बड़ा कारनामा करने का मौका, ऐसे करने वाले बनेंगे 5वें भारतीय

Ravindra Jadeja: गुवाहाटी टेस्ट में रवींद्र जडेजा के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ और अपने टेस्ट करियर में 350 विकेट का बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है।

iconPublished: 19 Nov 2025, 04:17 PM
iconUpdated: 19 Nov 2025, 04:24 PM

Ravindra Jadeja on verge of creating history: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों की हार झेलनी पड़ी, वह भी सिर्फ तीन दिनों के भीतर। इस हार ने सीरीज में वापसी की चुनौती और भी मुश्किल बना दी है। अब गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में जीत भारतीय टीम के लिए किसी फाइनल से कम नहीं होगी।

इसी अहम मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। साल 2025 में जडेजा का टेस्ट प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है और अब उनके पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है।

Ravindra Jadeja रच सकते है इतिहास

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 टेस्ट मैचों में 17 पारियों में गेंदबाजी की है और 18.80 की बेहतरीन औसत से 46 विकेट हासिल किए हैं। गुवाहाटी टेस्ट में यदि वह 4 विकेट और ले लेते हैं, तो जडेजा इस फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ 5वें गेंदबाज बन जाएंगे।

Ravindra Jadeja's four wickets put India on top, India vs South Africa, 1st Test, Kolkata, 2nd day, November 15, 2025

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

अनिल कुंबले – 21 टेस्ट में 84 विकेट

जवागल श्रीनाथ – 13 टेस्ट में 64 विकेट

हरभजन सिंह – 11 टेस्ट में 60 विकेट

रविचंद्रन अश्विन – 14 टेस्ट में 57 विकेट

मोहम्मद शमी – 11 टेस्ट में 48 विकेट

Ravindra Jadeja – 10 टेस्ट में 46 विकेट

350 टेस्ट विकेट का बड़ा माइलस्टोन भी जडेजा के सामने

केवल साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही नहीं, बल्कि जडेजा (Ravindra Jadeja) टेस्ट करियर में भी एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बेहद करीब हैं। वह अभी 88 टेस्ट मैचों में 342 विकेट ले चुके हैं। यानी गुवाहाटी टेस्ट में यदि उन्हें 8 विकेट और मिलते हैं, तो वह 350 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले भारत के पांचवें गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे पहले यह उपलब्धि अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन अपने नाम कर चुके हैं।

Read more: विराट कोहली के बाद हार्दिक पांड्या भी भक्ति में लीन, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग की हनुमान जी की पूजा

INDA vs OMAN: ओमान को 6 विकेट से मात देकर इंडिया ए ने एशिया कप राइजिंग स्टार के सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह

'आप तो बहुत बहादुर हो, मेरी तो...' बाल-बाल बचे अजिंक्य रहाणे और अनुपम खेर, फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ? VIDEO