Ravichandran Smaran: कर्नाटक के बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 119 की औसत से 595 रन बना चुका है। स्मरण ने इस सीजन में पिछले तीन मैचों में दो दोहरे शतक लगाए हैं।
Ravichandran Smaran: भारत को मिला नया रन मशीन, पिछले 3 मैचों में 2 में जड़ा दोहरा शतक; 22 साल के खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में मचाई धूम
Table of Contents
Ravichandran Smaran: रणजी ट्रॉफी 2025 में कर्नाटक और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में कर्नाटक की टीम के लिए रविचंद्रन स्मरण ने कमाल का प्रदर्शन किया है और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं। उनके खेल को देखकर ऐसा लग रहा है मानों भारत को नया रन मशीन मिल गया हो।
कर्नाटक के बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 119 की औसत से 595 रन बना चुका है। स्मरण ने इस सीजन में पिछले तीन मैचों में दो दोहरे शतक लगाए हैं।
Ravichandran Smaran ने जड़ा दोहरा शतक
बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने हुबली के मैदान पर कमाल बैटिंग करते हुए नाबाद 227 रन बनाए, जो कि उनके करियर का बेस्ट स्कोर भी है। स्मरण ने अपनी पारी में 2 छक्के और 16 चौके भी लगाए। स्मरण की इस पारी के दम पर कर्नाटक ने पहली पारी में 547 रन बनाए।

तीन मैचों में से दो में जड़ा दोहरा शतक
रविचंद्रन स्मरण पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अच्छा खेल दिखा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया था। वहीं केरल के खिलाफ मुकाबले में स्मरण ने 390 गेंद खेलते हुए कुल 220 रन बनाए थे, जिसमें 16 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके के दमदार खेल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह पिछले तीन रणजी ट्रॉफी मैचों में कुल दो दोहरे शतक जड़ चुके हैं।
• 22-year-old Karnataka batter Ravichandran Smaran has 3 First-Class centuries in just 19 innings.
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 17, 2025
• It is the joint second-fastest to 3 double centuries in Indian First-Class history. pic.twitter.com/kwIKBs0uF4
Ravichandran Smaran का प्रदर्शन
5 मैचों में इस खिलाड़ी ने 147 से ज्यादा की औसत से 595 रन बना दिए हैं। स्मरण ने इस सीजन दो दोहरे शतक लगा दिए हैं और महज 13 फर्स्ट क्लास मैचों में ये खिलाड़ी तीन दोहरे शतक लगा चुका है। रविचंद्रन स्मरण इस सीजन दोनों दोहरे शतकों में नाबाद रहे हैं। इस साल रेड बॉल क्रिकेट में उनका औसत 115 का है और वो 1035 रन बना चुके हैं।
Read More: अय्यर से पथिराना तक, किस-किस की IPL Auction में चमकेगी किस्मत?
IPL Auction में इन 5 खूंखार बैटर्स पर लगेगी बड़ी बोली, एक ने तो आईपीएल इतिहास में जड़े हैं 223 छक्के