R Ashwin: रिटायरमेंट के बाद कितनी है रविचंद्रन अश्विन की नेटवर्थ? BCCI, IPL और यूट्यूब से छाप दिए करोड़ों

Ravichandran Ashwin Net Worth: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। तो आइए जानते हैं कि संन्यास के बाद उनकी नेटवर्थ कितनी है।

iconPublished: 27 Aug 2025, 04:10 PM
iconUpdated: 27 Aug 2025, 04:13 PM

Ravichandran Ashwin Net Worth: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बुधवार (27 अगस्त) को आईपीएल से संन्यास का एलान किया। 2025 के सीजन में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हुए नजर आए थे। अब सवाल यह उठ रहा है कि संन्यास के बाद अश्विन की नेटवर्थ कितनी है।

बता दें कि अश्विन ने दिसंबर, 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब वह भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर हो गए हैं। अश्विन ने रिटायरमेंट का एलान करते हुए बताया कि अब वह कई अलग-अलग लीग्स देखेंगे। तो आइए जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल संन्यास के बाद भारतीय स्पिनर की नेटवर्थ कितनी है।

Ravichandran Ashwin की आईपीएल से लगभग 100 करोड़ की कमाई

बता दें कि अश्विन ने 2009 से आईपीएल खेलने की शुरुआत की थी। 2025 के सीजन तक उन्होंने सिर्फ आईपीएल से लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई की। पहले सीजन में उन्हें चेन्नई ने सिर्फ 12 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था।

Ravichandran Ashwin IPL team full list Chennai Super Kings Rising Pune Supergiant Punjab Kings Delhi Capitals Rajasthan Royals

इसके बाद धीरे-धीरे आईपीएल कमाई में बढ़ोतरी होती चली गई। 2025 के सीजन में चेन्नई ने अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। अश्विन ने आईपीएल तक कुल 97.24 करोड़ रुपये कमाए।

BCCI कॉन्ट्रैक्ट से मोटी कमाई

अश्विन काफी वक्त तक बीसीसीआई के ए ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा रहे, जिसके तहत उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते थे। इसी के साथ उन्हें हर टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के लिए फीस मिलती थी।

Ravichandran Ashwin

यूट्यूब से तगड़ी कमाई

काफी वक्त से अश्विन अपना यूट्यूब चैनल भी चला रहे हैं, जिसे फैंस काफी देखना पसंद करते हैं। यूट्यूब के जरिए अश्विन अच्छी कमाई करते हैं।

अश्विन की कुल नेटवर्थ

वहीं अश्विन की कुल नेटवर्थ की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब वह 150 करोड़ रुपये के मालिक हैं। इसी के साथ अश्विन के पास कार का अच्छा कलेक्शन मौजूद है, जिसमें रोल्स-रॉयस और ऑडी Q7 शामिल है।

Read more: वीरेंद्र सहवाग ने BCCI को दी सलाह! गंभीर और सूर्यकुमार को बताया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का मास्टरप्लान

IPL से रिटायरमेंट के बाद रविचंद्रन अश्विन शुरू करेंगे नई पारी, पोस्ट कर बताया फ्यूचर प्लान

Follow Us Google News