Sydney Thunder: रविचंद्रन अश्विन BBL 2025 से बाहर, सिडनी थंडर को लगा बड़ा झटका! जानें वाजिब वजह

BBL 2025: अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस साल बिग बैश लीग (BBL) में नहीं खेलेंगे। सिडनी थंडर फ्रैंचाइजी ने इस खबर की पुष्टि की है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 05:47 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 05:50 PM

Ravichandran Ashwin ruled out of BBL 2025: ऑस्ट्रेलिया की मशहूर टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) का नया सीजन दिसंबर में शुरू होने वाला है। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले सिडनी थंडर टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बार बीबीएल नहीं खेल पाएंगे।

दरअसल, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के घुटने की सर्जरी हुई थी और वह अभी रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। इसी वजह से उन्होंने इस सीजन खेलने से मना कर दिया है। सिडनी थंडर ने मंगलवार, 11 नवंबर को एक आधिकारिक बयान जारी करके यह जानकारी दी। टीम ने कहा कि अश्विन की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, वह फिलहाल मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

सिडनी थंडर की प्रतिक्रिया

सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) का इस बार बीबीएल न खेल पाना टीम के लिए थोड़ा निराशाजनक है। उन्होंने बताया कि अश्विन टीम की प्लानिंग का अहम हिस्सा थे, लेकिन अभी सबसे जरूरी बात उनकी सेहत है।

View this post on Instagram

A post shared by KFC Big Bash League (@bbl)

ट्रेंट कोपलैंड ने कहा, "हम सब इस खबर से दुखी हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि अश्विन जल्दी पूरी तरह ठीक हों। हमारे साथ जुड़ने के दौरान उन्होंने बहुत मेहनत और समर्पण दिखाया था। हमें उम्मीद है कि जब वे बेहतर महसूस करेंगे, तो भले ही मैदान में न खेलें, लेकिन टीम के साथ डगआउट में रहकर खिलाड़ियों और फैंस से जुड़े रहेंगे।"

ट्रेंट कोपलैंड ने यह भी कहा कि टीम लगातार अश्विन की सेहत और रिकवरी पर नज़र रखे हुए है और आगे की योजना उन से बात करके ही तय की जाएगी।

Ravichandran Ashwin ने रखी अपनी बात

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी बीबीएल से बाहर होने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा, "इस बार BBL नहीं खेल पाना मेरे लिए बहुत दुख की बात है। मैं इस लीग में खेलने के लिए काफी उत्साहित था, लेकिन अभी मेरा पूरा ध्यान अपनी चोट से उबरने पर रहेगा। मैं चाहता हूं कि मैं पूरी तरह फिट होकर और भी मजबूत वापसी करूं। सिडनी थंडर की मैनेजमेंट और फैंस ने हमेशा मुझे बहुत प्यार दिया है, इसके लिए मैं उनका दिल से शुक्रगुजार हूं।"

रविचंद्रन अश्विन ने ये भी बताया कि अगर उनकी रिकवरी ठीक तरीके से आगे बढ़ी और डॉक्टरों ने ट्रैवल की इजाजत दी, तो वह सीज़न के बीच टीम के साथ जुड़ने की कोशिश कर सकते हैं, चाहें वह मैदान पर खेल न भी पाएं।

टीम को भरोसा

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के बाहर होने के बावजूद सिडनी थंडर को अपनी टीम की क्षमता पर पूरा भरोसा है। कोपलैंड ने कहा, "हमारे पास डब्ल्यूबीबीएल और बीबीएल दोनों के लिए एक संतुलित और प्रतिस्पर्धी स्क्वाड मौजूद है। हमें विश्वास है कि टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।" सिडनी थंडर टीम 16 दिसंबर को होबर्ट हरीकेन्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 20 दिसंबर को रोमांचक ‘सिडनी स्मैश’ मुकाबला खेला जाएगा।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ