रिटायर आर अश्विन अब इस विदेशी लीग से कमाएंगे करोड़ों? ऑक्शन में नाम देते ही तोड़ा रिकॉर्ड

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने के बाद विदेशी टी20 लीग में कदम रख दिया है। इसी के साथ अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

iconPublished: 23 Sep 2025, 06:13 PM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 06:44 PM

Ravichandran Ashwin In ILT20: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) रिटायरमेंट के बाद अब विदेशी लीग के करोड़ों कमाने की तैयारी में दिख रहे हैं। अश्विन ने 2025 सीजन के बाद आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था। इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास लेते ही अश्विन बीसीसीआई से मुक्त हो गए।

जब तक कोई खिलाड़ी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट, घरेलू क्रिकेट या आईपीएल में खेलने के लिए प्रतिबद्ध रहता है तब वह खिलाड़ी दूसरी किसी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है। लेकिन अश्विन प्रतिबद्धता से मुक्त हैं।

इस लीग के लिए आर Ravichandran Ashwin ने किया रजिस्टर

बता दें कि अश्विन ने इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर किया है। ऑक्शन 1 अक्टूबर को होना है। बताते चलें कि इसके अलावा अश्विन को लेकर खबर आई थी वह ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग में नजर आ सकते हैं।

Ravichandran Ashwin

ILT20 के लिए रिकॉर्ड कीमत में किया रजिस्टर (Ravichandran Ashwin)

ESPNCricInfo की रिपोर्ट में बताया गया कि अश्विन ने खुद को ऑक्शन के लिए $120,000 (करीब 1.06 करोड़ रुपये) की बेस प्राइज में रजिस्टर किया। अश्विन की बेस प्राइज टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे बड़ी रकम है।

लीग में कुल 24 भारतीय खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर

ILT20 के लिए कुल 24 भारतीय खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है, जिसमें आर अश्विन भी शामिल हैं। इस बार टूर्नामेंट का सीजन 02 दिसंबर, 2024 से 04 जनवरी, 2025 तक खेला जाएगा। इस लिहाज से अगर अश्विन ILT20 लीग में खेलते हुए दिखाई देते हैं, तो उनका बिग बैश लीग में भी खेलना लगभग कंफर्म हो जाएगा।

Ravichandran Ashwin

आर अश्विन का टी20 करियर

गौरतलब है कि आर अश्विन ने अब तक अपने टी20 करियर में कुल 333 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 329 पारियों में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 317 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4/8 का रहा। इसके अलावा 139 पारियों में बैटिंग करते हुए अश्विन ने 1233 रन भी बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा।

Read more: PAK vs SL Prediction: श्रीलंका-पाकिस्तान में किसकी होगी जीत? मैच से पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

‘बेकार चयन, बेकार कोचिंग...’ लाइव टीवी पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, PCB के साथ हेड कोच पर भी साधा निशाना

Follow Us Google News