रविचंद्रन अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में संजू सैमसन की एंट्री पर दिया रिएक्शन, ईशान किशन को दी बधाई

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होते ही जहां चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, वहीं दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की प्रतिक्रिया ने सबका ध्यान खींचा है।

iconPublished: 20 Dec 2025, 08:26 PM
iconUpdated: 20 Dec 2025, 08:28 PM

Ravichandran Ashwin on Sanju Samson: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड के ऐलान के बाद देशभर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है।

रविचंद्रन अश्विन ने न सिर्फ टीम चयन की सराहना की, बल्कि संजू सैमसन और ईशान किशन के लिए खास शब्दों में खुशी भी जाहिर की।

स्क्वॉड के मुख्य आकर्षण

शुभमन गिल के बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को टीम का नया वाइस-कैप्टन बनाया गया है। घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाले ईशान किशन बैकअप विकेटकीपर के तौर पर लौटे हैं, जबकि फिनिशर रिंकू सिंह की वापसी से मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है। हाल के परफॉर्मेंस के बावजूद, जितेश शर्मा को 15 लोगों की वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर रखा गया है, जबकि संजू सैमसन ओपनर के तौर पर पहली पसंद बने हुए हैं।

सैमसन पर Ravichandran Ashwin का रिएक्शन

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम चयन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "टीम खिताब बचाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। स्क्वॉड वाकई शानदार है। रिंकू की वापसी देखकर बहुत अच्छा लगा और अपने थम्बी संजू के लिए भी खुशी है, जो अब सही मायने में अभिषेक के साथ ओपनिंग करेगा।"

वहीं रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगे लिखा, "ईशान के लिए भी ज़ोरदार तालियां। उसने घरेलू क्रिकेट में जमकर मेहनत की और अपना भूख और जज़्बा दिखाया। मेहनत का फल आखिरकार मिल ही गया।"

Ravichandran Ashwin on Sanju Samson selection for T20 World Cup 2026 India Squad, congratulates Ishan Kishan

टी20 वर्ल्ड कप 2026 इंडिया स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर)।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?