Ravichandran Ashwin: हाल ही में आईपीएल को अलविदा कहने वाले रविचंद्रन अश्विन जल्द ही विदेशी लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
IPL से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन इस विदेशी लीग में आएंगे नजर! आयोजकों से बाचतीत जारी

Ravichandran Ashwin In ILT20: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चार दिन पहले यानी 27 अगस्त, बुधवार को आईपीएल से संन्यास का एलान किया था। अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि आईपीएल से संन्यास लेने वाले आर अश्विन विदेशी लीग में खेलने की तैयारी में जुट गए हैं। अश्विन की विदेशी लीग के आयोजकों से बातचीत जारी है।
क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि अश्विन यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलने के इच्छुक दिख रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अश्विन लीग के अगले सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे, जो 2 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच खेला जाएगा।
Ravichandran Ashwin और आयोजकों के बीच बातचीत जारी
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि अश्विन और लीग के आयोजकों के बीच बातचीत चल रही है। नामांकन की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनका नाम ऑक्शन की सूची में दिख सकता है। फिलहाल रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस जारी है, जिसकी आखिरी तारीख 10 सितंबर है।

रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार अश्विन
अश्विन ने कहा, "हां, मैं आयोजकों से बातचीत कर रहा हूं। उम्मीद है कि अगर मैं ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराऊंगा तो मुझे कोई खरीदार मिल जाएगा।" लीग में ड्रॉफ्ट सिस्टम चलता था, लेकिन इस सीजन से आयोजक ऑक्शन सिस्टम लेकर आए हैं। ऑक्शन 30 सितंबर को दुबई में होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन लीग में नजर आते हैं या नहीं।
रविचंद्रन अश्विन का टी20 करियर
लीग से पहले आइए एक नजर अश्विन के टी20 करियर पर डाल लेते हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर ने अब तक अपने करियर में 333 टी20 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 329 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 26.94 की औसत से 317 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4/8 का रहा है।

इसके अलावा 139 पारियों में बैटिंग करते हुए अश्विन ने 1233 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है।