'बोलने से पहले सोचो...' भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाद बेन स्टोक्स पर भड़का भारतीय दिग्गज, कोच गंभीर का किया फेवर

Ben Stokes: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय दिग्गज ने बेन स्टोक्स की टिप्पणी पर नाराजगी जताई। उन्होंने गौतम गंभीर का समर्थन करते हुए कहा कि स्टोक्स को सोच-समझकर बोलना चाहिए।

iconPublished: 05 Aug 2025, 05:56 PM

Ben Stokes Injury Substitute remarks: भारत और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज रोमांच से भरपूर थी। इस टेस्ट सीरीज का फैसला अंतिम मुकाबले के अंतिम दिन जाकर हुआ था जिसमें भारत ने 6 रन से मुकाबला जीत कर सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया था।

लेकिन इस सीरीज के बाद एक विवाद ने क्रिकेट जगत में गर्मागर्मी बढ़ा दी है। भारतीय स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को उनके बयान पर जमकर फटकार लगाई है और कहा है बोलने से पहले सोच लिया करो।

क्या है पूरा मामला?

चौथे टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत को पैर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद वह फील्डिंग और विकेटकीपिंग नहीं कर सके। वहीं पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स कंधे की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए और मैच के आखिरी दिन एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे।

WhatsApp Image 2025 08 05 At 17 52 35 B3457c36

इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक बहस छिड़ी कि क्या ऐसे मामलों में 'इंजरी सब्स्टीट्यूट' की अनुमति दी जानी चाहिए। भारत के कोच गौतम गंभीर ने नियमों में बदलाव की मांग करते हुए कहा था कि अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतर सकता, तो टीम को विकल्प मिलना चाहिए। लेकिन इस पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा कि "ये एक मजाक है।" उनका मानना था कि इससे टीमें नियमों का गलत फायदा उठा सकती हैं।

Ben Stokes को अश्विन का करारा जवाब

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "मैं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन उन्हें कुछ भी बोलने से पहले सोचने की जरूरत है। गौतम गंभीर ने सही कहा था कि ऐसी चोटों के मामले में सब्स्टीट्यूट की जरूरत होती है। लेकिन स्टोक्स ने उसे मजाक कहा, जो सही नहीं था।"

R Ashwin bowls at the nets, Chennai Super Kings vs Delhi Capitals, IPL 2025, Chennai, April 4, 2025

माइकल वॉन और गंभीर का भी समर्थन

अश्विन ने इस बात का भी जिक्र किया कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा था कि यह नियम बदलने की जरूरत है। वहीं गौतम गंभीर पहले ही इस पक्ष में थे कि इस तरह की गंभीर चोटों के मामले में ‘बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले’ सब्स्टीट्यूट की अनुमति मिलनी चाहिए।

Gautam Gambhir oversees India's training session, Birmingham, June 30, 2025

Ben Stokes ने बयान से पीछे हटने से किया इनकार

जब पांचवें टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स से पूछा गया कि क्या वोक्स की चोट के बाद उनका नजरिया बदला है, तो उन्होंने साफ कहा "अगर कोई चोटिल होता है तो सॉरी लेकिन उसे झेलना ही पड़ेगा।"

ये भी पढ़ें- Jasprit Bumrah है टीम इंडिया के लिए अनलकी? बुमराह फैंस को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, आंकड़े दे रहे गवाही

Follow Us Google News