'शुभमन के लिए खुश हूं, लेकिन नाइंसाफी हुई...' यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने पर भड़के रविचंद्रन अश्विन

Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम की घोषणा के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है।

iconPublished: 20 Aug 2025, 11:57 AM
iconUpdated: 20 Aug 2025, 11:34 PM

Ravichandran Ashwin on Shreyas Iyer and Yashasvi Jaiswal: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। इस बार बीसीसीआई चयन समिति ने कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने को लेकर है।

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को सिर्फ स्टैंडबाय खिलाड़ियों में जगह दी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है। इस फैसले से फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान हैं। टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी इस पर नाराजगी जताई है।

जायसवाल-अय्यर के सपोर्ट में आए रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन आश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘आश की बात’ पर कहा कि यह दोनों खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा, "जब यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में तीसरे ओपनर के तौर पर चुना गया था, तो अब उन्हें बाहर कर शुभमन गिल को लाना सही नहीं है। मैं शुभमन के लिए खुश हूं, लेकिन मैं यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर दोनों के लिए बहुत दुखी हूं. यह इन दोनों खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी है."

रविचंद्रन आश्विन ने आगे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के आंकड़ों और हालिया प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें टीम से बाहर करने का कोई ठोस कारण नहीं दिखता। उन्होंने कहा, "श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। आईपीएल में केकेआर को खिताब दिलाया और फिर पंजाब को 2014 के बाद पहली बार फाइनल तक पहुंचाया। उसने अपनी कमजोरी यानी शॉर्ट बॉल की समस्या को भी दूर कर लिया और रबाडा व बुमराह जैसे गेंदबाजों को आसानी से खेला। ऐसे खिलाड़ी को बाहर रखना गलत है।"

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

  • स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
  • स्टैंडबाय: सिद्धार्थ कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।
Asia Cup 2025 India Squad

अजीत अगरकर ने Shreyas Iyer पर दी थी सफाई

दूसरी ओर, चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर रखने पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखना पड़ा। यह न उनकी गलती है और न हमारी। उन्हें बस थोड़ा इंतजार करना होगा, उनका समय जरूर आएगा।"

Read More Here:

श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

Follow Us Google News