IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल 2026 सीजन को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने ये भविष्यवाणी संजू सैमसन और एमएस धोनी की भूमिका को लेकर की है।
संजू सैमसन संभालेंगे विकेटकीपिंग, एमएस धोनी होंगे इम्पैक्ट प्लेयर? अश्विन ने किया IPL 2026 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी
Ravichandran Ashwin Prediction on Sanju Samson and MS Dhoni Role: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम के पूर्व दिग्गज और अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने संजू सैमसन और एमएस धोनी के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रेड विंडो के तहत आईपीएल 2026 के लिए संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया है। फैंस सोच रहे हैं कि एमएस धोनी के विकेटकीपर के तौर पर रहते हुए सीएसके में संजू सैमसन क्या भूमिका निभाएंगे। अब, इस मसले पर रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है।
CSK ने कितने में किया संजू सैमसन का ट्रेड
गौरतलब है कि एमएस धोनी आईपीएल 2025 से एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सीएसके का हिस्सा हैं। चेन्नई ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। आईपीएल 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले, चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड करके संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में खरीदा। राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेड विंडो के दौरान रवींद्र जडेजा और सैम कुरेन को भी अपनी टीम में शामिल किया।
Ravichandran Ashwin की भविष्यवाणी
एक इंटरव्यू के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से पूछा गया कि एमएस धोनी के पास आईपीएल खेलने का कितना जोश और समय बाकी है। इस पर अश्विन ने साफ कहा कि अगर धोनी आईपीएल 2026 में नहीं खेलते, तो सीएसके की रिलीज लिस्ट में ये साफ दिखाई देता। धोनी को रिलीज करने पर टीम के पर्स में करीब 4 करोड़ रुपये बढ़ जाते, जिससे वे दो-तीन नए खिलाड़ी भी खरीद सकते थे।
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, "अगर धोनी नहीं खेलना चाहते, तो रिलीज लिस्ट में ये साफ हो जाता। जडेजा के जाने और पावर-हिटर की कमी से लगता है कि धोनी टीम में रहेंगे। संजू विकेटकीपिंग संभाल लेंगे, इसलिए धोनी को इम्पैक्ट बैटर की भूमिका में देखा जा सकता है।"
सिर्फ बैटिंग पर फोकस करेंगे धोनी?
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, धोनी अगले सीजन में कुछ मैचों में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और ये जिम्मेदारी संजू सैमसन निभा सकते हैं। आईपीएल 2025 में धोनी को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में दिक्कत हुई थी और वे अक्सर नंबर 8 पर उतरते थे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट धोनी के काम को हल्का करना चाहता है।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट