गौतम गंभीर की रणनीति पर भड़के अश्विन! IND vs PAK मैच से पहले बोले- ‘अर्शदीप को वापस लाओ...’

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में अपने पहले मैच में भले ही भारत ने शानदार जीत दर्ज की हो, लेकिन अब टीम की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। ये सवाल अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने को लेकर उठ रहे हैं।

iconPublished: 14 Sep 2025, 08:56 AM

Ravichandran Ashwin on Arshdeep Singh: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने यूएई पर जीत हासिल कर अभियान का शानदार आगाज किया, लेकिन इस जीत के बाद भी एक फैसले ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने से कई दिग्गज हैरान हैं। अर्शदीप ने अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं और इस फॉर्मेट में शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं।

टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस फैसले से काफी नाराज दिखे। उन्होंने कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान जैसे बड़े मैच में अर्शदीप की वापसी जरूरी है।

अश्विन ने गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल

अपने यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि शिवम दुबे तीसरे सीमर हो सकते हैं। यह दुबे के खिलाफ नहीं है, बल्कि एक क्वालिटी गेंदबाज की अहमियत की बात है। टी20 में बल्लेबाजी की गहराई अहम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप विकेट लेने वाले गेंदबाज को छोड़ दें। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी विश्व टीमें भी अपने विशेषज्ञ गेंदबाजों से बल्लेबाजी करवाती हैं, लेकिन भारत में हम बल्लेबाजों से गेंदबाजी की उम्मीद करते हैं। यह तरीका सही नहीं है।"

Ravichandran Ashwin angry on Gautam Gambhir strategy for Arshdeep Singh ahead Asia Cup IND vs PAK India Probable Playing 11

रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने याद दिलाया कि कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे गेंदबाज बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं।

Arshdeep Singh के लिए भावुक अपील

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की अनदेखी से निराश रविचंद्रन अश्विन ने उनके लिए भावुक अपील की। ​​उन्होंने कहा, "अर्शदीप ने दिखाया है कि वो बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं। वो इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार विकेट ले रहे हैं। ऐसे साल बार-बार नहीं आते, इसलिए उन्हें बाहर रखना सही नहीं है।" अश्विन ने खिलाड़ियों से ये भी कहा कि उन्हें बेंच पर बैठने को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "अगर हमें बाहर रखा जाता है, तो हमें गुस्सा आना चाहिए।"

भारत की संभावित प्लेइंग-11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में ये होगी प्लेइंग 11! अर्शदीप सिंह और हारिस रऊफ को मिलेगा मौका?

IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News