IND vs AUS: रविचंद्रन अश्विन ने गौतम गंभीर को लगाई लताड़, दूसरे टी20 के बाद बुरी तरह भड़के; जानें वजह

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम मैनेजमेंट पर गुस्सा होते दिखाई दिए। वह अर्शदीप को प्लेइंग 11 से बाहर देखकर बुरी तरह भड़क गए।

iconPublished: 01 Nov 2025, 11:20 AM
iconUpdated: 01 Nov 2025, 11:23 AM

Ravichandran Ashwin Angry: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मेलबर्न में खेला गया। इस मैच को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हेड कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट को लताड़ लगा दी। अश्विन मेन ब्लू के कॉम्बिनेशन को लेकर गंभीर पर बुरी तरह भड़के।

बता दें कि टी20 सीरीज के लगातार दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 से अर्शदीप सिंह को बाहर रखा गया, जो अश्विन को बिल्कुल भी पंसद नहीं आया। टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया गया, जिस पर भी अश्विन ने सवाल खड़ा किया। तो आइए जानते हैं अश्विन ने क्या कुछ कहा।

क्या बोले रविचंद्रन अश्विन? (IND vs AUS)

अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन से पत्रकार ने सवाल पूछा कि मेलबर्न में अर्शदीप को बाहर रखना कितना मुश्किल है? इसका जवाब देते हुए अश्विन ने कहा, "इस सवाल का जवाब दे देकर मैं थक गया हूं। अर्शदीप सिंह की बात पर सवाल आता है कि वह किसकी जगह खेल सकता है? तो वह सिर्फ एक बंद को रिप्लेस कर सकता है, वो है हर्षित राणा।"

Ravichandran Ashwin

अर्शदीप दूसरे मुख्य तेज गेंदबाज (IND vs AUS)

आगे अश्विन ने कहा, "मेरा पॉइंट यह है कि अर्शदीप को मुख्य तेज गेंदबाज की लिस्ट में दूसरे पायदान पर होना चाहिए जब जसप्रीत बुमराह खेल रहे हों। अगर बुमराह नहीं खेल रहे हैं, तब अर्शदीप पहले मुख्य तेज गेंदबाज होने चाहिए। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि कैसे अर्शदीप प्लेइंग 11 से बाहर हैं।"

Arshdeep Singh

अर्शदीप भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 101 विकेट चटका लिए हैं। अर्शदीप भारत के लिए फॉर्मेट में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

Read more: 'एक-दो दिन में...' एशिया कप ट्रॉफी पर आया बड़ा अपडेट, अब मोहसिन नकवी को ड्रामा पड़ेगा भारी, BCCI लेगा एक्शन

Shreyas Iyer सिडनी के हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, कब लौटेंगे भारत? BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs AUS: दूसरे टी20 में क्यों हर्षित राणा को शिवम दुबे से ऊपर बैटिंग का मिला मौका? अभिषेक शर्मा ने खोला राज